Same Day Delivery के लिए आप इन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: भारत में होली और दिवाली जैसे त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते हैं। इन मौकों पर गिफ्ट देने की परंपरा भी खास होती है। हालांकि, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है! अब कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जो आपके गिफ्ट्स को सेम डे डिलीवरी (Same Day Delivery) की सुविधा के साथ आपके अपनों तक पहुंचा सकते हैं। खास बात यह है कि इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म कम डिलीवरी चार्ज लेते हैं, तो कुछ फ्री डिलीवरी का भी ऑफर देते हैं।
ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon अपने ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर सेम डे डिलीवरी की सुविधा देता है। यदि आप समय पर ऑर्डर कर दें, तो आपका गिफ्ट उसी दिन डिलीवर हो सकता है।
फास्टेस्ट डिलीवरी ऐप Blinkit पर भी आप वन डे डिलीवरी का विकल्प चुन सकते हैं। खासतौर पर त्योहारों के मौके पर यह प्लेटफॉर्म बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
FNP पर आप फ्लावर्स, केक, शोपीस और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स ऑर्डर कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म 20-30% तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है और मिडनाइट डिलीवरी की सुविधा भी देता है।
ये दोनों प्लेटफॉर्म भी गिफ्ट हैंपर्स, चॉकलेट बॉक्स, फूलों के बुके और अन्य आइटम्स पर सेम डे डिलीवरी की सुविधा देते हैं।
अगर आप किसी को सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते हैं, तो FNP आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह प्लेटफॉर्म मिडनाइट डिलीवरी की सुविधा भी देता है, यानी आपका गिफ्ट रात 12 बजे भी डिलीवर किया जा सकता है।
अगर आप होली के लिए खास गिफ्ट बॉक्स खरीदना चाहते हैं, तो Blinkit पर 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यहाँ Holi Collection Gift Box आपको मात्र ₹519 में मिल सकता है और इसे 8 से 20 मिनट में डिलीवर किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं! बस मोबाइल उठाइए, ऑर्डर कीजिए और अपने चाहने वालों तक त्योहार की खुशियां पहुंचाइए।