FLipkart Black में क्या कुछ खास है। (सौ. Flipkart)
Flipkart YouTube Premium: फेस्टिवल सीजन की धूम में Flipkart ने ग्राहकों के लिए नया मेंबरशिप प्रोग्राम Flipkart Black लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को न सिर्फ अर्ली सेल एक्सेस और एक्सक्लूसिव डिस्काउंट मिलेंगे, बल्कि एक साल के लिए फ्री YouTube Premium सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। कंपनी इस कदम से सीधे Amazon Prime को टक्कर देने की तैयारी में है।
इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा आकर्षण है एक साल का फ्री YouTube Premium, जिसे किसी भी एक YouTube अकाउंट से लिंक किया जा सकता है। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को मिलेंगे कई खास फायदे:
कंपनी का कहना है कि यह सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और ट्रैवल—तीनों ही जरूरतों पर ऑल-इन-वन बेनिफिट्स देगा।
Flipkart ने अपने पुराने VIP प्लान से ऊपर इस प्रोग्राम को पोजिशन किया है। जहां VIP प्लान की कीमत 799 रुपये सालाना है, वहीं Flipkart Black की असली कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष रखी गई है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत यह फिलहाल सिर्फ 990 रुपये में उपलब्ध है। यानी फेस्टिवल सीजन में ज्यादा शॉपिंग करने वालों के लिए यह पैक काफी किफायती साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े: Apple का चौथा रिटेल स्टोर अब पुणे में, iPhone 17 सीरीज भी होगी भारत में असेंबल
फ्लिपकार्ट का यह कदम साफ तौर पर Amazon Prime को चुनौती देने के लिए है। गौरतलब है कि Amazon Prime की कीमत भी 1,499 रुपये सालाना है, जिसमें ग्राहकों को Prime Video, अर्ली सेल एक्सेस और फ्री डिलीवरी जैसे फायदे मिलते हैं। अब Flipkart Black, YouTube Premium और शॉपिंग-केंद्रित एक्स्ट्रा बेनिफिट्स देकर यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रहा है।
Flipkart Black की लॉन्चिंग से साफ है कि कंपनी अब शॉपिंग के साथ-साथ एंटरटेनमेंट और ट्रैवल सेवाओं में भी ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देना चाहती है। कम कीमत में ज्यादा फायदे पाकर यूजर्स इस नए प्रोग्राम को Amazon Prime का बेहतर विकल्प मान सकते हैं।