Samsung मे एक नयाफोन लॉन्च कर दिया है। (सौ. Samsung)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Samsung ने गुरुवार यानी 18 अक्टूबर, 2024 को भारत में गैलेक्सी A16 5G लॉन्च किया है, जिसमें 6 पीढ़ियों के OS अपग्रेड और 6 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया जा रहा है। मिड-सेगमेंट फोन दो वेरिएंट में आपको मिलने वाला है, जिसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy A16 5G में 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगी। 1.5 TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
Galaxy A16 5G में 50MP का मेन लेंस, 5MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही सैल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, लेकिन बॉक्स में पावर एडॉप्टर नहीं है। यह धूल और छींटों से बचने के लिए IP54 रेटेड भी है। गैलेक्सी A16 5G में ‘टैप एंड पे’ क्षमता के लिए सैमसंग वॉलेट भी है।
ये भी पढ़े: आज रात से Flipkart पर शुरू होगी जबरदस्त दिवाली सेल, हर आइटम पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
Samsung Galaxy A16 5G 8GB/128GB और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इसके अंदर आपको गोल्ड, लाइट ग्रीन और ब्लू ब्लैक रंगों में रिटेल स्टोर, सैमसंग, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा।