Flipkart यूजर्स के लिए एक और शानदार सेल लेकर आया है। (सौ. Flipkart)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Flipkart अपने यूजर्स के लिए दिवाली की आखिरी सेल का ऐलान कर चुका है। भारत में सबसे लोकप्रिय शॉपिंग वेबसाइट Flipkart ने दुर्गा पूजा से लेकर बिग बिलियन डेज तक की सेल का ऐलान किया है, जिसमें आईफोन 15 समेत हजारों प्रोडक्ट्स बेहतरीन दाम पर मिल रहे हैं।
Flipkart ने अपने प्लेटफार्म पर उत्सव शॉपिंग डेज का ऐलान किया है, जो दिवाली सेल का भी ऐलान कर चुका है। जिसका नाम फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल है। कंपनी ने इस सेल के अंदर डील्स का भरमार पेश किया है, जिसमें आईफोन 15 से लेकर कई तरह के प्रोडक्ट्स आपको अच्छे दाम में मिलने वाले हैं। इसके अलावा, अगर आपके पास एसबीआई बैंक कार्ड है, तो आपको अतिरिक्त फायदे भी दिए जाएंगे जो सेल के ऑफर से हटके होंगे।
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 2024 की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी, हालांकि फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स के लिए 24 घंटे पहले यानी कि आज रात के मध्य रात्रि 12 बजे से ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े: Diwali से पहले लें गिफ्ट, 10,000 से कम में मिलेगा 5G स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट ने अपनी खास सेल के लिए एसबीआई से साझेदारी की है, जिसमें एसबीआई कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 10% की एक्स्ट्रा छूट दी जाएगी। जो सेल से हटके होगी और शानदार डिस्काउंट ऑफर्स भी दिखाए जाएंगे।
ये भी पढ़े: भारत में ऑनलाइन घोटालों से बचने के लिए Meta ने उठाए कदम, केंद्र के साथ मिलकर शुरू किया अभियान
फ्लिपकार्ट दिवाली सेल के अंदर मोबाइल डील्स पर भी भरमार देखने को मिलने वाली है, जो यूजर्स को खुश कर देगी: