
PIC: Twitter
नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी Samsung अगले साल अपने कई नए स्मार्टफोन (Samsung Smartphone) लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें से एक स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 भी है, जो अगले साल टेक बाजार में पेश किया जा सकता है। हाल ही में फोन के कुछ फीचर्स की अफवाहें भी खूब चल रही है। लेकिन, अब फोन के एक फीचर की पुष्टि हो गई है। मोबाइल प्रोसेसर की सबसे मशहूर कंपनी Qualcomm ने खुद इस बात की घोषणा की है कि Samsung Galaxy S23 सीरीज Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगी।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि सैमसंग इस प्रोसेसर के साथ पहली बार फोन पेश करने जा रही है। सैमसंग की फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन में तो क्वालकॉम का प्रोसेसर होता ही है। लेकिन, कंपनी Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन को क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ अक्सर अमेरिका जैसे बाजारों में ही लॉन्च करती है। तो, वहीं अन्य बाजारों में Exynos प्रोसेसर के साथ इस सीरीज को पेश किया जाता रहा है।
Samsung Galaxy S23 will only feature Snapdragon Chipsets https://t.co/IbClA4cHvS #samsung #GalaxyS23Ultra #GalaxyS23 pic.twitter.com/BGog2LOlu1 — GIZMOCHINA (@gizmochina) November 7, 2022
Courtesy: @gizmochina
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्वालकॉम कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी आकाश पालकीवाला ने हालिया निवेशक कॉल के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 मॉडल पूरी दुनिया भर में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। पालकीवाला के अनुसार, सैमसंग के पिछले Galaxy S22 मॉडल के 75 प्रतिशत फोन स्नैपड्रैगन चिप्स पर चलते है।
साथ ही क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो अमोन ने भी पालकीवाला का समर्थन करते हुए कहा कि पूरी दुनियाभर में आगे आने वाले सैमसंग गैलेक्सी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर ही चलेंगे। उन्होंने आगे बताया कि, हमने सैमसंग के साथ एक नया मल्टीईयर समझौता किया है, जिसके तहत भविष्य के प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी फोन को कंपनी वैश्विक स्तर पर स्नैपड्रैगन प्लेटफॉर्म के साथ ही पेश करेगी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy S23+ को कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 8 जीबी रैम दिया जा सकता है, साथ ही यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित होगा।






