रियलमी जीटी 6टी (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: Realme ने अपनी GT सीरीज को फिर से लॉन्च किया है। इसकी शुरुआत भारत में GT 6T की लॉन्चिंग के साथ हुई है। कंपनी का नया फोन मूल रूप से जीटी नियो6 एसई के जैसा है, लेकिन ये स्पीड चार्जिंग के साथ आता है। साथ ही इसमें 5500mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और Realme GT 6T सुपर SUPERVOOC यानि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Realme GT 6T सुपर के खास फीचर की बात करें तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.78 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है। जो 450 पिक्सल प्रति इंज (PPI) की पिक्सल डेंसिटी पर है। फोन में अच्छे ग्राफिक के लिए 2780*1264 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। सेफ्टी के लिए फोन की डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है। Realme GT 6T ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से चलता है। 8GB रैम के साथ न्यू Realme फोन में Android 14 चलता है।
फोटोग्राफी लवर्स के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल (f/1.88) प्राइमरी कैमरा है। Realme GT 6T में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप है पहला 50 मेगापिक्सल और दूसरा 8-मेगापिक्सल (f/2.2) कैमरा है और सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप भी है जिसमें जिसमें f/2.4 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल सेंसर है।
Realme GT 6T Android 14 पर आधारित Realme UI 5 पर चलता है। इसमें स्टोरेज के लिए इनबिल्ट 128जीबी स्टोरेज दी गई है। ये एक डुअल-सिम फोन है। दोनों सिम पोर्ट में जीएमस नैनो-सिम का इस्तेमाल किया जाएगा। 191 ग्राम के वजन वाले इस फोन का डाइमेंशन 162.00 x 75.10 x 8.65 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है। कंपनी ने इसे दो रंग फ्लुइड सिल्वर और रेजर ग्रीन में लॉन्च किया है। फोन की धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP65 रेटिंग दी गई है।
Realme GT 6T पर कनेक्टिविटी के लिए 3 ऑप्शन दिए गए हैं वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ v5.40, यूएसबी टाइप-सी। इसमें 3 जी, 4 जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के लिए समर्थन के साथ) और दोनों सिम पर सक्रिय 4 जी के साथ 5 जी भी हैं। 22 मई को लॉन्च किए गए इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 30,999 रखी गई है।