
Realme P4 Power (Source. Realme)
Realme P4 Power Availability: भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की सबसे बड़ी परेशानी बैटरी और परफॉर्मेंस बन चुकी है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme P4 Power लॉन्च कर दिया है। यह फोन देश में अब तक लॉन्च हुआ सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। हालांकि 10,001mAh की विशाल बैटरी ही इसकी इकलौती खासियत नहीं है, बल्कि डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा भी इसे चर्चा में लाते हैं।
Realme P4 Power में कंपनी ने एक नया ‘TransView’ स्प्लिट डिजाइन दिया है। फोन के बैक पैनल का ऊपरी हिस्सा डॉट पैटर्न फिनिश के साथ आता है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल से निकली हुई एक रेक्टेंगुलर स्ट्रिप दी गई है। कैमरा मॉड्यूल में तीन कटआउट हैं, जो पुराने Pro iPhones की याद दिलाते हैं। ऊपर की तरफ स्क्रू-टाइप डिजाइन एलिमेंट भी दिया गया है, जबकि नीचे का हिस्सा सादा मैट फिनिश में आता है।
फोन के फ्रंट में 6.78 इंच का क्वाड कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके साथ Netflix के लिए HDR सपोर्ट भी दिया गया है, जो वीडियो देखने वालों के लिए बड़ी राहत है।
Realme P4 Power में दी गई 10,001mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी इसे भीड़ से अलग बनाती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 1,650 चार्जिंग साइकल यानी करीब 4 साल बाद भी 80% हेल्थ बनाए रखेगी। Realme फोन के साथ 8 साल की बैटरी लॉन्गेविटी गारंटी भी दे रहा है। चार्जिंग के लिए इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। खास बात यह है कि यह फोन 27W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, यानी जरूरत पड़ने पर दूसरे डिवाइस भी चार्ज किए जा सकते हैं।
फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट दिया गया है, जिसे Hyper Vision चिप के साथ जोड़ा गया है ताकि विजुअल एक्सपीरियंस बेहतर हो। इसमें LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। फ्रंट में 16MP Sony IMX480 सेल्फी कैमरा मिलता है।
ये भी पढ़े: गलत UPI पर पैसे चले गए तो क्या सब खत्म? सच्चाई जान लीजिए, वरना एक गलती पड़ सकती है भारी
Realme P4 Power Android 16 पर आधारित Realme UI 7.0 के साथ आता है। कंपनी 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है।
कीमत की बात करें तो फोन की शुरुआती कीमत ₹27,999 (8GB/128GB) है। 8GB/256GB और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹29,999 और ₹30,999 रखी गई है। बैंक ऑफर्स के साथ कुल ₹4,000 तक की छूट भी मिल सकती है। पहली सेल 5 फरवरी 2026 को Flipkart, Realme वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर होगी।
Realme ने साथ में Realme Buds Clip भी लॉन्च किए हैं। ये ओपन-ईयर TWS ईयरबड्स हैं, जिनमें 11mm ड्राइवर, 3D स्पेशियल ऑडियो और AI फीचर्स मिलते हैं। कंपनी के अनुसार, ये केस के साथ 36 घंटे तक की बैटरी देते हैं। इनकी कीमत ₹5,999 रखी गई है।






