
Smart TV (Source. Freepik)
TV Price Hike From January 2026: अगर आप नए साल 2026 में नया टीवी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जनवरी से भारत में टीवी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। ऐसे में LED और स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है, जिससे आपका घरेलू बजट बिगड़ सकता है।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2026 से टीवी की कीमतों में 3 से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मेमोरी चिप्स की भारी कमी और रुपये की कमजोर होती स्थिति को माना जा रहा है।
भारत में टीवी निर्माण की लागत का केवल 30 प्रतिशत हिस्सा ही लोकल होता है, जबकि बाकी पार्ट्स कंपनियों को विदेशों से आयात करने पड़ते हैं। इनमें ओपन सेल, सेमीकंडक्टर चिप्स और मदरबोर्ड जैसे महंगे कंपोनेंट शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट में हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (HBM) की मांग तेजी से बढ़ी है, क्योंकि कंपनियां अब AI सर्वर और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए चिप्स बना रही हैं। इसका सीधा असर टीवी जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर पड़ा है, जहां चिप्स की उपलब्धता कम और कीमतें ज्यादा हो गई हैं।
Haier Appliances India के प्रेसिडेंट NS सतीश ने कहा कि “LED टीवी की कीमतों में लगभग 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है।” वहीं, SPPL के CEO अवनीत सिंह मारवाह ने बताया कि “मेमोरी चिप्स की कीमत पिछले तीन महीनों में 500 प्रतिशत बढ़ गई है, जिससे जनवरी में टीवी की कीमत 7 से 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।” Videotex के डायरेक्टर अरूण बजाज ने भी कहा कि “फ्लैश मेमोरी और DDR4 की कीमतें 1000 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं, और यह दबाव अगले साल की दूसरी तिमाही तक जारी रह सकता है।”
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 90 के स्तर के पार चला गया है। इसका सीधा असर इम्पोर्टेड पार्ट्स की लागत पर पड़ा है। कंपनियों के लिए बढ़ती लागत को खुद वहन करना मुश्किल हो रहा है, इसलिए इसका बोझ ग्राहकों पर डालना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़े: एक क्लिक में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, TRAI ने बताया असली और नकली मैसेज पहचानने का तरीका
हाल ही में सरकार ने 32 इंच और उससे बड़े टीवी पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया था, जिससे करीब 4,500 रुपये तक की राहत मिली थी। लेकिन मेमोरी चिप्स की किल्लत और कमजोर रुपये के चलते यह राहत ज्यादा समय तक असरदार नहीं रह पाएगी।
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की दूसरी तिमाही में स्मार्ट टीवी शिपमेंट्स में 4% की गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह छोटे स्क्रीन वाले टीवी की घटती मांग और उपभोक्ताओं का खर्च कम करना है। हालांकि, भारत का टीवी मार्केट 2024 में 10–12 बिलियन डॉलर के आसपास था और बड़ी स्क्रीन, स्मार्ट फीचर्स व OTT कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता के चलते आने वाले समय में यह बाजार फिर तेजी पकड़ सकता है।






