OnePlus का क्या है नया फोन। (सौ. OnePlus)
OnePlus OxygenOS 16 Global Launch: OnePlus ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 16 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह नया ओएस Android 16 पर आधारित है और इसमें कई AI फीचर्स जोड़े गए हैं, जो यूजर के व्यवहार को समझने और उसी के अनुसार परफॉर्म करने में सक्षम होंगे। दिवाली से पहले कंपनी का यह अपडेट OnePlus यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि इस अपग्रेड के बाद पुराने फोन्स को भी एक विजुअल मेकओवर मिलेगा, जिससे वे एकदम नए जैसे दिखेंगे।
कंपनी के मुताबिक, OxygenOS 16 में नया “Plus Mind” फीचर जोड़ा गया है। यह ऑन-स्क्रीन कंटेंट को कैप्चर और रिकॉग्नाइज कर सकता है और उसे “माइंड स्पेस” में स्टोर करता है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे तुरंत एक्सेस किया जा सके। इसके अलावा, सिस्टम में Parallel Processing 2.0 दिया गया है, जो नेविगेशन जेस्चर और सिस्टम इंटरैक्शन को और स्मूद बनाता है। इसका मतलब है कि यूजर्स को अब फास्ट, फ्लुएंट और विजुअली अट्रैक्टिव एक्सपीरियंस मिलेगा।
कंपनी ने हाल ही में OxygenOS 16 Beta Program शुरू किया है। इसके तहत चुनिंदा यूजर्स को Android 16-बेस्ड फीचर्स का अनुभव पहले से मिलेगा। OnePlus का कहना है कि आधिकारिक रोलआउट से पहले बीटा यूजर्स सभी नए फीचर्स को टेस्ट कर सकेंगे। साथ ही, OnePlus 15 पहला स्मार्टफोन होगा जो OxygenOS 16 के साथ लॉन्च होगा, यानी यह डिवाइस पहले दिन से नए ओएस पर काम करेगा।
ये भी पढ़े: Ayushman Card: अब हर जरूरतमंद को मिलेगा 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का लाभ, जानिए आवेदन प्रक्रिया
कंपनी के मुताबिक, OxygenOS 16 में लॉक स्क्रीन और ऐप ड्रॉअर के लिए Fluid Animations, Flux Themes 2.0, और स्मूद परफॉर्मेंस इंजन शामिल किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा—अब यदि कोई यूजर का सिम कार्ड बिना ऑथेंटिकेशन के निकालता है, तो फोन अपने आप लॉक हो जाएगा। साथ ही, नए अपडेट में बेहतर कस्टमाइजेशन ऑप्शंस और तेज यूजर इंटरफेस दिया गया है।