Ayushman Card को कैसे बना सकते है। (सौ. Design)
Ayushman Card Limit Renew: भारत सरकार और राज्य सरकारें नागरिकों के कल्याण के लिए समय-समय पर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाती रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY), जो देश के गरीब, जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करती है। इस योजना के तहत पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है, जिसके जरिए वे 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य समाज के उन वर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है, जिनके पास महंगे इलाज का खर्च वहन करने की क्षमता नहीं है। इस योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को देशभर के सरकारी और पंजीकृत निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पहले आपकी पात्रता जांची जाती है। यदि आप पात्र पाए जाते हैं, तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। पात्रता जांचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2:
यहां आपको ‘Am I Eligible’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी जैसे राज्य, मोबाइल नंबर या राशन कार्ड नंबर आदि भरें। सारी जानकारी सबमिट करने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।
ये भी पढ़े: Meta ने किया बड़ा ऐलान: बंद होने जा रहा है Messenger का डेस्कटॉप वर्जन, जानिए पूरी डिटेल
अगर आप पात्र हैं, तो आप तीन तरीकों से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं:
सीएससी सेंटर पर आपकी पात्रता जांचने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाती है और कुछ समय में आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाता है।