दिवाली ऑफर में Oneplus ने शानदार ऑफर निकाले है। (सौ. Oneplus)
नवभारत डिजिटल डेस्क. फेस्टिवल के सीजन में कई कंपनियां दिवाली और दशहरे की सेल निकालती हैं, जिसमें अट्रैक्टिव डिस्काउंट ऑफर्स और डील्स को देखा जाता है। फेस्टिवल ऑफर्स में ग्राहक बचत करते हुए अपनी पसंद की चीज़ को ले सकते हैं। ऐसे में दिवाली सेल में सस्ते दाम पर आपको स्मार्टफोन, टैबलेट और एयरपॉड्स जैसी चीज़ें मिलती हैं। वही बता दें कि आप OnePlus 12, OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE4, OnePlus Watch 2, OnePlus Pad 2 जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देखने को मिल रही है।
OnePlus 12 – OnePlus 12 स्मार्टफोन 55,999 की कीमत में आप खरीद सकते हैं। इसे खरीदने पर OnePlus Buds Pro 3 ईयरबड्स फ्री मिलने वाले हैं और इस फोन पर कंपनी 2000 रुपये का स्पेशल कूपन और 7000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।
ये भी पढ़े: टेलीकॉम कंपनी पर सरकार ने चलाई छड़ी, 1.77 करोड़ Sim Cards को किया फ्रीज
OnePlus Nord 4 और OnePlus Nord CE4 – OnePlus Nord 4 को आप 25,999 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। OnePlus Nord CE4 खरीदने पर आप Nord Buds 2 ले सकते हैं। इसके अलावा 2000 रुपये का डिस्काउंट और 1500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी आपको देखने को मिलेगा।
OnePlus Nord CE4 Lite – OnePlus Nord CE4 Lite का दाम 16,999 से शुरू हो रहा है। इसके साथ आपको Bullet Wireless Z2 ईयरबैंड फ्री मिलने वाले हैं। इसके अलावा आप हजार रुपये के स्पेशल कूपन का इस्तेमाल कर सकते हैं और 2000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।
OnePlus Pad 2 – OnePlus Pad 2 टैबलेट पर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसे खरीदने पर कंपनी आपको 7000 रुपये तक की छूट दे रही है। दिवाली सेल में आप इस टैबलेट को 40,999 में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े: यूएस ने SpaceX की फाल्कन 9 वाहन को उड़ान के लिए किया अधिकृत, सोमवार को होगी शुरुआत
OnePlus Buds – दिवाली की सेल में अगर आप Nord Buds 3 Pro को खरीदना चाहते हैं, तो 2,799 में आपको यह मिल जाएगा। इसके अलावा OnePlus Nord Buds 3 को खरीदने पर आपको 2,299 रुपये देने होंगे। डिस्काउंट की बात करें तो OnePlus Buds Pro 3 की कीमत 10,999 रुपये तक की है।
OnePlus Watch 2 – OnePlus Watch 2 की बात करें तो आपको 8000 रुपये की छूट मिल रही है और दिवाली सेल में आपको यह स्मार्ट वॉच 19,999 में मिल जाएगी।