Oneplus 13 की लॉन्च डेट सामने आ गई है। (सौ. OnePlus)
नवभारत डिजिटल डेस्क.OnePlus को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी सामने आ गई है। इस कंपनी ने अगले प्रीमियम फोन सीरीज को लॉन्च करने की तारीख तय कर ली है। OnePlus 13 को कब लॉन्च किया जाएगा, इस पर पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा तेज हो गई थी और आखिरकार तारीख की घोषणा कर दी गई है।
OnePlus 12 के अपग्रेड वर्जन के रूप में OnePlus 13 इस महीने के अंत में लॉन्च करने के लिए तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus अपने इस प्रीमियम फोन में सबसे पावरफुल प्रोसेसर देने वाला है। इसके अलावा, पिछले कई OnePlus फोन की सीरीज से हटकर इसमें कैमरा सेटअप को Hasselblad द्वारा तैयार किया गया है।
तारीख की बात करें तो OnePlus 13 की लॉन्च डेट 31 अक्टूबर 2024 रखी गई है और सबसे पहले घरेलू मार्केट यानी चीन में इसे लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद ही दुनिया भर के हर मार्केट में OnePlus 13 उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शंस में ले सकते हैं, जिसमें कंपनी Obsidian Black, Blue Moment और White Dew का ऑप्शन यूजर्स को दे रही है।
ये भी पढ़े: हर इंसान की Chat होगी रिकॉर्ड, WhatsApp का नया फीचर इस तरह करें इस्तेमाल
चीन के अंदर OnePlus 13 का टीजर पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक फोन में कई तरह के फीचर्स को भी देखा जाएगा। बता दें कि 31 अक्टूबर को चीन टाइम के मुताबिक शाम 6 बजे यह लॉन्च होगा। इस फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन काफी खास बताई जा रहे हैं, जो दुनिया भर में सभी को हैरान करने के लिए काफी हैं। इसके अंदर Second-gen 2K BOE X2 Curved Display देखने को मिलेगा, जिससे यूजर्स का स्क्रीन एक्सपीरियंस अच्छा होगा। इसके अलावा फोन में जबरदस्त पावर देने के लिए Snapdragon 8 Elite (8 Gen 4) का इस्तेमाल किया गया है।
फोन के पीछे के हिस्से की बात करें तो इस पर ट्रिपल लेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस सेटअप में 50MP का LYT808 सेंसर, दूसरा 50MP का JN5 सेंसर और तीसरा एक Periscope Sensor दिया गया है, लेकिन अभी तक इन सेंसर के बारे में कोई भी घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़े: Instagram के इस फीचर से आपके जीवन में भी बढ़ रहा है तनाव! इस तरह करें बंद
बाकी फीचर्स के बारे में बताएं तो OnePlus 13 में 6000mAh की जबरदस्त बैटरी के साथ 100W का चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको IP68/IP69 की रेटिंग भी मिलने वाली है, जो फोन को पानी और धूल की समस्या से सुरक्षित रखेगी।