WhatsApp का नया फीचर सभी को हैरान करने के लिए तैयार है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Meta ने साल की शुरुआत में ही WhatsApp के अंदर Meta AI को जोड़ा था और WhatsApp में नए फीचर को यूजर्स द्वारा पसंद भी किया गया था। पहले असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल किया जाता था, जिसे आप हिंदी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सारे फीचर्स WhatsApp को आसानी से इस्तेमाल करने में मदद कर रहे हैं और एक और नया फीचर सामने आ गया है, जिसमें चैट को रिकॉर्ड करना आसान हो जाएगा।
अब आप WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल करके चैट मेमोरी को स्टोर करके रख सकते हैं। इस फीचर का मकसद Meta AI को दी जा रही सारी जरूरी जानकारी को रिकॉर्ड करके पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर पर्सनलाइज्ड करना है। जैसे अगर चैट असिस्टेंट को पता है कि आप वेज हैं, तो उस हिसाब से आपको खाने की चीजें बताएगा, लेकिन इस फीचर की कुछ लिमिटेशन भी हैं। अभी यह फीचर बन रहा है और हमारे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक इस फीचर के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़े: Instagram के इस फीचर से आपके जीवन में भी बढ़ रहा है तनाव! इस तरह करें बंद
Memory Chat Feature का मकसद Meta AI को आपकी जानकारी के हिसाब से ज्यादा पर्सनलाइज करना है। जब Meta AI को आपकी जानकारी होगी, तो वह आपके सुझाव दे पाएगा। जैसे अगर आपने पहले बताया है कि आपको कोई खास खाना पसंद है या फिर किसी खाने से एलर्जी है, तो Meta AI आपको वह खाना सजेस्ट नहीं करेगा। इस तरह Meta AI आपके साथ ज्यादा नेचुरल और इंगेजिंग बातचीत कर पाएगा।
इसी के साथ रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूजर को पूरा अधिकार होगा कि वह Meta AI को यह याद रखना चाहिए या नहीं, या फिर उस डेटा को डिलीट करना है।