Instagram का ये फीचर व्यक्ति को चिंता मुक्त कर देता है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. इंस्टाग्राम पर लोगों को सबसे ज्यादा लाइक्स की चिंता रहती है। कोई भी पोस्ट करने के बाद लाइक्स पर सभी का ध्यान रहता है कि कौन कितनी ज्यादा लाइक वाली पोस्ट आपकी फ़ीड में नजर आ रही है। ऐसे में अगर आपको भी चिंता है कम लाइक देखकर अपनी पोस्ट में, तो बड़ी आसानी से आप उन्हें छिपा सकते हैं। चाहे आपका अकाउंट प्राइवेट हो, पब्लिक हो या फिर क्रिएटर हो।
इंस्टाग्राम को लेकर जो अध्ययन किया गया, उससे पता चला है कि अगर हमें ज्यादा लाइक्स मिलते हैं, तो हमारे दिमाग में एक खास रासायनिक तत्व निकलता है, जिससे हमें अच्छा लगता है और हमें यह लगता है कि हम जो भी चीज कर रहे हैं, वह सही है। लेकिन जब हमें लाइक्स नहीं मिलते, तो हमारी उम्मीद टूट जाती है और हम परेशानी में आ जाते हैं। इस लिए लाइक्स छिपाना आपके लिए चिंता मुक्त पोस्ट करने में मदद कर सकता है।
ये भी पढ़े: Samsung ने लॉन्च किया अपना नया फोन, 6th generation OS support के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
इस सुविधा को इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। चाहे उनका अकाउंट व्यक्तिगत हो, क्रिएटर हो या फिर पब्लिक हो, ऑप्शन केवल कुछ पोस्ट के लाइक्स की संख्या छिपाएगा या आपके प्रोफाइल पर सभी पोस्ट के लाइक्स को भी छिपा नहीं देगा।
इंस्टाग्राम पर लाइक छिपाने के लिए आपको दो तरीके दिए गए हैं। आप पहले तो पोस्ट किए गए पोस्ट के लाइक्स को छिपा सकते हैं या फिर पोस्ट शेयर करते समय लाइक को छिपाने के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: आज रात से Flipkart पर शुरू होगी जबरदस्त दिवाली सेल, हर आइटम पर मिलेगा भारी डिस्काउंट