
Nihao China Payment App (Source. Nihao)
Nihao China Vs UPI One World: हाल ही में चीन ने “Nihao China” नाम से एक नया ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसकी तुलना भारत की “UPI One World” सर्विस से की जा रही है। ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर Nihao China है क्या, इसका उद्देश्य क्या है और क्या यह वाकई भारत की UPI One World जैसी ही सुविधा देता है? दोनों ही प्लेटफॉर्म्स को विदेशी यात्रियों के अनुभव को आसान बनाने के लिए पेश किया गया है, लेकिन इनके काम करने का तरीका और दायरा एक-दूसरे से काफ़ी अलग है।
“Nihao China” को चीन आने वाले विदेशी यात्रियों और प्रवासियों के लिए डिज़ाइन किया गया एक ऑल-इन-वन ऐप माना जा रहा है। चीन में Google, Uber जैसे कई वैश्विक ऐप्स काम नहीं करते, जिसके चलते यात्रियों को इंटरनेट, ट्रांसपोर्ट और पेमेंट से जुड़ी दिक्कतें आती हैं। इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए यह ऐप लॉन्च किया गया है।
इस ऐप में डिजिटल पेमेंट, ट्रांसपोर्ट जानकारी, मैप्स, भाषा अनुवाद और ट्रैवल गाइड जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं। यूज़र QR कोड से भुगतान कर सकते हैं, बस-मैट्रो की जानकारी ले सकते हैं और भाषा की बाधा के बिना लोकल सर्विसेज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप में वीज़ा, eSIM, टैक्स रिफंड और टूरिस्ट सुविधाओं से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध है। कुल मिलाकर, यह ऐप चीन में यात्रा और ठहरने को ज्यादा सरल और सुविधाजनक बनाता है।
भारत की “UPI One World” सर्विस को UPI को ग्लोबल लेवल पर पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। यह सुविधा खासतौर पर भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए लॉन्च की गई है, ताकि वे अपने अंतरराष्ट्रीय बैंक अकाउंट और कार्ड के जरिए भारत में आसानी से UPI पेमेंट कर सकें।
इस सर्विस के तहत विदेशी यात्रियों को एक अस्थायी UPI ID मिलती है, जिससे वे होटल, दुकानों, टैक्सी और अन्य सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं। इससे विदेशी मुद्रा बदलने की जरूरत काफी हद तक खत्म हो जाती है और भारत विदेशी पर्यटकों के लिए ज्यादा टूरिस्ट-फ्रेंडली बनता है।
ये भी पढ़े: मोबाइल बैटरी ब्लास्ट पर लगेगी लगाम! वैज्ञानिकों ने खोजा आग लगने से बचाने का नया तरीका
हालांकि दोनों पहलें विदेशी यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं, लेकिन इनके बीच स्पष्ट अंतर है।
Nihao China के लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर भारत में भी इसी तरह के ऑल-इन-वन टूरिस्ट ऐप की मांग तेज़ हो गई है। लोगों का कहना है कि भारत को केवल पेमेंट तक सीमित न रहकर विदेशी यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्ट, मैप्स और गाइड से जुड़ी सुविधाएं भी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करानी चाहिए।






