Transport Minister Nitin Gadkari Statement On Fastag Yearly Recharge
सिर्फ 3,000 रुपये में मिलेगा पूरे साल के लिए Fastag का रिचार्ज, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक्स पर जानकारी दी है कि आने वाले समय में सरकार प्राइवेट गाड़ियों के लिए फास्टैग पर सालाना पास जारी करने की तैयारी में जुट गई है। इस पास की कीमत 3,000 प्रति वर्ष होने वाली हैं।
भारत में नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी आ रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट से इस बात से जुड़ी जानकारी साझा की है।
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि सरकार प्राइवेट गाड़ियों के लिए फास्टैग बेस्ड ईयरली पास जारी करने पर विचार कर रही है, जिसका प्राइस सिर्फ 3,000 रुपये होगा। ये पास सिस्टम 15 अगस्त 2025 से लागू होने वाला है। इस पास के माध्यम से प्राइवेट व्हीकल्स ओनर नेशनल हाईवे पर कम पैसों में और परेशान हुए बिना फ्री ट्रैवल कर सकते हैं। इस पास के अंतर्गत गाड़ियों के मालिक 1 साल या ज्यादा से ज्यादा 200 बार टोल नाके से गुजर सकते हैं।
महत्वपूर्ण घोषणा। 📢एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए…— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
गाड़ी मालिक बनवा सकते हैं पास
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर बताया है कि ये सुविधा स्पेशल तौर पर नॉन-कमर्शियल व्हीकल्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिसके कारण नेशनल हाईवे पर सुगम और निर्बाध ट्रैवल को मुमकिन बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इस पास के लिए जल्द ही एनएचएआई और MoRTH की वेबसाइट और हाईवे ट्रैवल ऐप पर एक अलग लिंक उपलब्ध करवाया जा सकता है, जिसके माध्यम से व्हीकल मालिक पास बनवा सकते हैं। रिन्यूअल की प्रोसेस भी ऑनलाइन ही की जा सकती है।
इसका क्या होगा फायदा?
गडकरी ने ये जानकारी दी है कि नई ईयरली पास पॉलिसी का उद्देश्य 60 किलोमीटर के अंदर में स्थित टोल प्लाजाओं से जुड़े पुराने मुद्दों का सॉल्व करना है। इंटीग्रेटेड डिजिटल ट्रांसेक्शन के माध्यम से टोल पेमेंट को आसान बनाना, टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटाना, भीड़ को कम करना और विवादों को खत्म करना इसके मुख्य फायदे हैं। इस ऐलान से लाखों प्राइवेट व्हीकल ड्रायवर्स को बड़ी राहत मिलने की संभावना है, जिससे उनका सफर ना सिर्फ तेज होगा बल्कि ज्यादा आसान और टेंशन फ्री भी होगा।
फिलहाल जो पैंसेजर्स अक्सर किसी स्पेशल टोल प्लाजा से गुजरते हैं, वे एड्रेस प्रूफ और डॉक्यूमेंट्स जमा करके मंथली पास हासिल करते हैं। इन पास का प्राइस 340 रुपये प्रति महीना होता है, जो सालाना आधार पर 4,080 रुपये हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस साल की शुरुआत में ही ये इशारा दे दिया था कि उनका मंत्रालय कार चालकों के लिए पास की प्लानिंग कर रहा है।
Transport minister nitin gadkari statement on fastag yearly recharge