WhatsApp का ये नया फीचर आएगा काम। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp ने हाल ही में iOS यूज़र्स के लिए जो ‘Add Yours’ स्टिकर फीचर शुरू किया था, अब वही अनुभव Android यूज़र्स को भी मिलने जा रहा है। लेटेस्ट WhatsApp Beta अपडेट के साथ, कुछ बीटा टेस्टर्स को यह नया स्टिकर इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है, जिससे वे अपने Status अपडेट्स में थीम बेस्ड टॉपिक्स जोड़ सकते हैं और दोस्तों को जवाब देने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
यूज़र कोई सवाल, चैलेंज या विचार वाला स्टेटस डाल सकता है, जैसे – “Add yours: अपने डॉग की सबसे क्यूट फोटो शेयर करें”, और संपर्क में आने वाले लोग उस स्टिकर पर टैप कर अपने ही Status के ज़रिए उसी विषय में फोटो या वीडियो साझा कर सकते हैं।
यह फीचर यूज़र्स को एक इंटरएक्टिव चेन बनाने की सुविधा देता है, जिसमें हर व्यक्ति अपनी मीडिया पोस्ट जोड़ सकता है। हालांकि, यह ज़रूरी नहीं कि हर यूज़र को बाकी सभी चेन एंट्रीज़ दिखाई देंगी – हर उत्तर एक स्वतंत्र स्टेटस के रूप में शेयर होता है। किसी जवाब को उसकी मूल पोस्ट से जोड़कर देखने का कोई विकल्प नहीं है जब तक कि दोनों यूज़र्स एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट्स में न हों।
WhatsApp ने इस फीचर में भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को बरकरार रखा है, जिससे हर यूज़र को कंट्रोल और सुरक्षा का पूरा भरोसा मिलता है। कोई भी जवाब केवल उत्तरदाता के अपने कॉन्टैक्ट्स तक ही सीमित रहता है।
हालांकि अभी यह सुविधा बीटा यूज़र्स के लिए जारी की जा रही है, लेकिन कुछ स्टेबल वर्ज़न यूज़र्स को भी यह स्टिकर दिखना शुरू हो गया है। इससे लगता है कि WhatsApp सर्वर-साइड रोलआउट के जरिए इस फीचर को धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचा रहा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
WhatsApp का यह नया फीचर न सिर्फ Status अपडेट्स को और क्रिएटिव बनाएगा, बल्कि यूज़र्स के बीच इंटरएक्शन और एंगेजमेंट को भी बढ़ाएगा। आने वाले हफ्तों में यह अधिक यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।