AI पर कभी न करें न बातों को सर्च। (सौ. AI)
What Not to Ask AI: आधुनिक डिजिटल दौर में ChatGPT, Gemini, Copilot जैसे AI ChatBot लोगों की जिंदगी आसान बना रहे हैं स्टूडेंट्स असाइनमेंट में मदद लेते हैं, प्रोफेशनल्स ईमेल व रिपोर्ट लिखवाते हैं और क्रिएटर्स कंटेंट आइडिया बनाते हैं। लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि कुछ प्रकार के सवाल पूछना न सिर्फ प्राइवेसी के लिहाज़ से जोखिमभरा है बल्कि कानूनी मुसीबतें भी खड़ी कर सकता है।
किसी भी AI चैट में अपने या किसी और के बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर या पता जैसी संवेदनशील जानकारी कभी न डालें। भले ही AI मॉडल डेटा सुरक्षा का दावा करें, पर सर्वर-लॉग या तृतीय पक्ष तक जानकारी पहुँचने का रिस्क रहता है। हैकर्स इन विवरणों का दुरुपयोग कर सकते हैं और पहचान-चोरी (identity theft) का शिकार बना सकते हैं।
जिज्ञासा के कारण लोग कभी-कभी AI से पूछ लेते हैं “हैक कैसे करें?”, “वायरस कैसे बनाएं?”, या “किसी का अकाउंट कैसे क्रैक करें?” ऐसे प्रश्न न केवल AI की नीतियों का उल्लंघन हैं बल्कि साइबर अपराध के दायरे में भी आते हैं। AI सिस्टम ऐसे अनुरोधों को ब्लॉक कर देते हैं और गंभीर मामलों में गतिविधि सुरक्षा एजेंसियों तक रिपोर्ट भी हो सकती है।
राजनीति, धर्म, हिंसा या आतंकवाद जैसे विषयों पर जानबूझ कर भड़काने या नफरत फैलाने वाले सवाल करना कानून और प्लेटफॉर्म नियमों के खिलाफ हो सकता है। AI मॉडल्स को इन विषयों पर तथ्यात्मक और सावधान जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है; पर जानबूझकर उत्तेजक कंटेंट मांगना आपके अकाउंट के सस्पेंशन या बैन तक ला सकता है।
AI सामान्य जानकारी दे सकता है, पर यह डॉक्टर या वकील की जगह नहीं ले सकता। सवाल जैसे “मुझे कौन सी दवाई लेनी चाहिए?” या “अगर पुलिस ने रोका तो क्या कहूं?” पर AI की सलाह पर अंधविश्वास या कार्रवाई जोखिमभरी हो सकती है और आपकी सेहत या कानूनी स्थिति को नुकसान पहुँचा सकती है।
ये भी पढ़े: Apple एक बार फिर मचाएगा धमाल! जल्द लॉन्च होंगे शानदार प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट
“मेरा भविष्य क्या होगा?” या “कौन सा बिज़नेस मेरे लिए सही रहेगा?” जैसे सवालों का AI केवल डेटा-आधारित अनुमान दे सकता है असरकारिता और गलत निर्णय का जोखिम आप ही उठाएंगे।
AI सहायक शक्तिशाली हैं, पर उनका उपयोग सतर्कता, जिम्मेदारी और कानूनी समझ के साथ करें। निजी या गैरकानूनी जानकारी साझा न करें, भड़काऊ या अवैध प्रश्न न पूछें और मेडिकल या लीगल मुद्दों के लिए हमेशा योग्य पेशेवर से संपर्क करें।