Mouse में खराबी आने पर क्या होगा। (सौ. Freepik)
How to fix bad mouse: कंप्यूटर पर काम करते समय माउस एक छोटा-सा लेकिन बेहद जरूरी डिवाइस है। अक्सर लोग इसके महत्व पर ध्यान नहीं देते, लेकिन जैसे ही यह काम करना बंद करता है, काम रुक-सा जाता है। भले ही लैपटॉप में टचपैड मौजूद होता है, फिर भी ज्यादातर लोग माउस का इस्तेमाल करना अधिक सुविधाजनक मानते हैं। ऐसे में माउस खराब हो जाए तो नया खरीदना एक विकल्प है, लेकिन उससे पहले आप कुछ आसान तरीकों से इसे ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं।
माउस को भी काम करने के लिए पावर की जरूरत होती है। अगर आपका वायरलेस माउस अचानक बंद हो गया है, तो सबसे पहले इसकी पावर चेक करें। देखें कि ऑन/ऑफ बटन सही से दबा है या नहीं। अगर ऑन है, तो बैटरी निकालकर जांचें। कई बार पुरानी बैटरी कारण बन जाती है। नई बैटरी डालने के बाद माउस फिर से चलने लगता है।
वायरलेस माउस को चलाने के लिए एक छोटा-सा USB रिसीवर (डोंगल) जरूरी होता है। अगर यह कंप्यूटर में प्लग-इन नहीं है, तो माउस बिल्कुल भी काम नहीं करेगा। इसलिए सुनिश्चित करें कि डोंगल सही से कनेक्ट हो।
कुछ माउस ऐसे होते हैं जो ब्लूटूथ के जरिए काम करते हैं। अगर माउस डोंगल से कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो जांचें कि इसे कंप्यूटर से ब्लूटूथ द्वारा पेयर किया गया है या नहीं। कई बार केवल पेयरिंग न होने की वजह से माउस काम नहीं करता।
ये भी पढ़े: फेस्टिव सीजन सेल में नकली स्मार्टफोन से रहें सावधान, ऐसे करें असली-नकली की पहचान
अगर डिवाइस प्लग-इन है और फिर भी काम नहीं कर रहा, तो समस्या USB पोर्ट में हो सकती है। किसी दूसरे पोर्ट में लगाकर देखें। कई बार धूल या कचरे की वजह से पोर्ट सही से काम नहीं करता।
माउस को कंप्यूटर से कम्युनिकेट कराने के लिए ड्राइवर्स की जरूरत होती है। हालांकि इन्हें बार-बार अपडेट करने की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन अगर माउस में समस्या आ रही है, तो ड्राइवर्स को अपडेट या रिइंस्टॉल करना फायदेमंद हो सकता है। इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए आप अपने माउस को सही और लंबे समय तक चला सकते है।