
Google Search (Source. Pixabay)
Google Hidden Features: आज के डिजिटल दौर में Google केवल सवालों के जवाब ढूंढने का जरिया नहीं रह गया है। जानकारी देने के साथ-साथ गूगल अपने यूजर्स के लिए छोटे-छोटे मजेदार सरप्राइज और छुपे हुए फीचर्स भी लेकर आता रहता है। अगर आप Google पर कुछ खास शब्द सर्च करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर ऐसे एनिमेशन और विज़ुअल इफेक्ट्स दिखाई देते हैं, जो देखते ही हैरान कर देते हैं। कुछ इफेक्ट्स तो ऐसे हैं, जो पलभर के लिए आपको डरा भी सकते हैं, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह सब गूगल का मस्ती भरा जादू है, जिसका मकसद सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाना है।
कई बार इन इफेक्ट्स को देखकर यूजर्स को लगता है कि उनके मोबाइल या कंप्यूटर में कोई तकनीकी खराबी आ गई है या स्क्रीन में गड़बड़ी हो गई है। जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता। ये सभी इफेक्ट्स Google के इन-बिल्ट टूल्स होते हैं, जो कुछ सेकंड तक ही नजर आते हैं। जैसे ही आप पेज को रिफ्रेश करते हैं या नया टैब खोलते हैं, स्क्रीन फिर से पूरी तरह नॉर्मल हो जाती है।
अगर आप Google के सर्च बार में Do a barrel roll टाइप करते हैं, तो आपकी पूरी स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाती है। ऐसा लगता है मानो स्क्रीन को अचानक चक्कर आ गया हो। हालांकि कुछ ही सेकंड में सब कुछ सामान्य हो जाता है और आपका फोन या कंप्यूटर पहले की तरह काम करने लगता है।
अगर आप नॉर्मल Google स्क्रीन से बोर हो चुके हैं, तो Askew सर्च करके देखिए। जैसे ही आप यह शब्द सर्च करते हैं, पूरी स्क्रीन एक तरफ झुक जाती है। सर्च रिजल्ट्स और टेक्स्ट तिरछे नजर आने लगते हैं, जो काफी मजेदार अनुभव देता है।
Google पर 6-7 या 67 सर्च करने पर आपकी स्क्रीन में हल्का-सा कंपन महसूस हो सकता है। कुछ पलों के लिए टाइप करने में परेशानी भी हो सकती है, लेकिन यह असर भी कुछ सेकंड बाद अपने आप खत्म हो जाता है।
ये भी पढ़े: कड़ाके की ठंड में राहत: इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट बनेंगी सर्दी से बचाव का स्मार्ट समाधान
अगर आप Google पर मशहूर रेसलर John Cena का नाम सर्च करते हैं, तो पेज के नीचे की तरफ एक हाथ का छोटा-सा आइकन दिखाई देता है। जैसे ही आप इस आइकन पर क्लिक करते हैं, स्क्रीन पर जबरदस्त एनीमेशन शुरू हो जाता है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
अगर आपको ये इफेक्ट्स पसंद नहीं आते, तो बस पेज को रिफ्रेश कर दें। गूगल ने ये सभी फीचर्स केवल यूजर्स के अनुभव को थोड़ा हल्का-फुल्का और मनोरंजक बनाने के लिए शुरू किए हैं।






