
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Virar News In Hindi: विरार इलाके में गुरुवार की शाम घर से घूमने निकले 2 नाबालिग छात्र के लापता होने से पूरे इलाके में चिंता का माहौल बन गया था।
सहकारनगर स्थित साई अपार्टमेंट निवासी 10 वर्षीय ऋषभ मिश्रा और 10 वर्षीय प्रिंस बिंद गुरुवार की शाम घर से बाहर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।
काफी तलाश के बाद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी शिकायत विरार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर के दोनों नाबालिग छात्रों को सुरक्षित बरामद किया।
बताया जाता है कि उक्त शिकायत के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एल।एम तुरे के नेतृत्व में अपराध शाखा (डीबी) की विशेष टीम बनाई गई। मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस उपायुक्त परिमंडल-3 सुहास बावचे तथा सह आयुक्त पुलिस बजरंग देसाई के मार्गदर्शन में तीन टीमें बनाकर जीवदानी पाड़ा, मनवेलपाड़ा, फूलपाड़ा तालाब और आसपास के इलाकों में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
शुक्रवार सुबह पुलिस को सफलता उस वक्त मिली जब दोनों बच्चे फूलपाड़ा विकास नगरी के गार्डन परिसर में घूमते हुए सुरक्षित नजर आए, जिन्हें पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ें :- Mira Bhayandar MNC: जमानत राशि से वसूली की चेतावनी, फिर भी अटका फेरीवाले का पैसा
बच्चों ने बताया कि वे डर गए थे और रास्ता भटक जाने के कारण घर नहीं लौट पाए। दोनों बच्चों को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। ऋषभ मिश्रा शास्त्री स्कूल में और प्रिस बिंद माउंट मेरी स्कूल में पढ़ाई करता है, दोनों पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है, परिवार ने कहा कि अगर पुलिस इतनी तत्परता से काम नहीं करती, तो नतीजा कुछ और हो सकता था। पुलिस की तेज कार्रवाई और समन्वय के चलते एक बड़ा अनहोनी टल गई।






