Meta लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लेकर आ रहा है। जिसमें अब Ray-Ban Glasses भी आ चुके है। (सौ. Meta)
Meta Connect 2024 अब Ray-Ban के साथ हाथ मिला चुका है। जिसके बाद अब Meta स्मार्ट चश्मे में एक नया फीचर भी जोड़ चुका है। जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा में बात कर सकते हैं। इस नए फीचर को AI के जरिए चलाया जाता है। इस बात की घोषणा Meta Connect 2024 के इवेंट में की गई थी। जिससे आपके लिए अलग-अलग भाषाओं में बात करना बेहद आसान हो जाएगा। चलिए आपको इस खबर के माध्यम से बताते हैं कि Meta Ray-Ban Smartglasses इतना शानदार क्यों है।
Meta Connect 2024 के इवेंट में मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि Ray-Ban का चश्मा नए फीचर के साथ जल्द ही रीयल-टाइम के अंदर ही भाषाओं का अनुवाद कर लोगों को आपस में बात करने की सुविधा देगा। इसमें मौजूद स्पीकर की मदद से आप किसी भी भाषा में बात सुन सकते हैं, जिससे दुनिया में कोई भी भाषा बोलने वाले से आप आसानी से बात कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगा iPhone 15, जल्द करें बुक
Meta के Ray-Ban चश्मे के फीचर्स के बारे में बताए तो इसमें किसी भी भाषा को अंग्रेजी में बदला जा सकता है, जिसे आप बड़ी आसानी से चश्मे में लगे स्पीकर से सुन सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी से बात कर रहे हैं जिसे आपकी भाषा नहीं आती और आप उसकी भाषा नहीं जानते, तो ये चश्मा उस भाषा को तुरंत अंग्रेजी में बदलकर आपके तक पहुंचाएगा, जिसे समझकर आप उनसे बात कर पाएंगे। Meta लगातार अपने फीचर्स को बढ़ाते हुए इसमें और भी भाषाएं जोड़ने की योजना बना रहा है।
इस फीचर के आने से भाषा की दीवार गिर जाएगी और आप दुनिया में किसी से भी बड़ी आसानी से बात कर पाएंगे। ये चश्मा यात्रा से लेकर बिजनेस में भी काम आएगा। जो रोजमर्रा में AI की मदद से आपको भाषा समझने में मदद करेगा।
ये भी पढ़े: फोन में सेव कर लें ये 4 नंबर, WhatsApp निकालेगा हर परेशानी का हल
अब तक की मिली जानकारी में Meta ने नहीं बताया है कि ये फीचर्स कब लॉन्च होंगे। लेकिन भाषा का अनुवाद करने वाला चश्मा लंबे समय से कंपनी का लक्ष्य बना हुआ है। जिसको बनाने की कोशिश Google द्वारा भी की गई थी लेकिन वो इसमें नाकामयाब हुए थे। ऐसे में सबकी नजर Meta पर टिकी हुई है।