images social media
नई दिल्ली: Android Mobile फोन में पहले से ही ग्राहकों को नेविगेशन के लिए Google Maps ऐप मिलता ह। बेशक ये ऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर नेविगेशन ऐप है, लेकिन कई बार गूगल मैप्स ने लोगों को सही के बजाय गलत रास्ता दिखाया है जिस वजह से कुछ लोगों को जान तक गंवानी पड़ी।
हाल ही में गूगल मैप्स ने यूपी में कार सवार को गलत रास्ता दिखाया जिस वजह से कार अंडर कस्ट्रक्शन ब्रिज से नीचे जा गिरी और तीन लोगों की जान चली गई। अब ऐसे में अगर आप भी गूगल मैप्स को चलाने से डर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि Google Maps के बजाय आप कौन-कौन से नेविगेशन ऐप्स को ट्राई कर सकते हैं?
टेक्नॉलजी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मैपल्स मैपमायइंडिया- इस नेविगेशन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 में से 3.9 रेटिंग और 3डी व्यू में 5 में से 4.1 रेटिंग मिली है। इस ऐप में सुरक्षा अलर्ट उपलब्ध हैं। बता दे कि आप इस ऐप का उपयोग अपनी कार में भी कर सकते हैं क्योंकि यह एंड्रॉइड ऑटो के साथ भी कैम्पैटिबलिटी है।
Waze – इस ऐप को ऐप्पल स्टोर पर 5 में से 4.8 और Google Play Store पर 5 में से 4.1 रेटिंग दी गई है। ऐप लाइव ट्रैफ़िक जानकारी वास्तविक समय सड़क अलर्ट, स्पीड कैमरा और गैस स्टेशन की जानकारी प्रदान करता है।
Apple मैप्स – यदि आप iPhone का उपयोग कर रहे हैं। तो आप नेविगेशन के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आईफोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। उपयोगकर्ता इस ऐप को इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से गोपनीयता-अनुकूल है और ब्राउज़िंग उद्देश्यों के लिए उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी एकत्र नहीं करता है। यह ऐप कई उपयोगी सुविधाओं जैसे 3डी मानचित्र, ट्रैफ़िक जानकारी आदि के साथ आता है।