JioCloud ( सौ. Freepik)
JioCloud. रिलायंस में हाल ही में अपना JioCloud लॉन्च किया है। जिसके अंदर वह अपने यूजर्स को 100GB तक का स्टोरेज स्पेस बिल्कुल फ्री दे रहा है। जिओ क्लाउड के आने के बाद से ही Google और ICloud की टेंशन में बढ़ चुकी हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार बताए तो गूगल यूजर्स को 15GB फ्री स्टोरेज प्रदान करता है, तो वही आईक्लाउड 5GB तक की स्टोरेज यूजेस को फ्री में देता है। ऐसे में जिओ का इतना बड़ा कदम उनके लिए चिंता का विषय बन गया है।
जिओ क्लाउड का यह शानदार फीचर अगर आप भी इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सवाल यह उठता है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इसके अंदर आप अपनी मीडिया फाइल्स को किस तरीके से अपलोड कर सकते हैं। जिओ क्लाउड पर फाइल्स को अपलोड करना काफी आसान है, जिसमें आप जियो क्लाउड को डाउनलोड कर उसमें फाइल्स को आसानी से अपलोड कर सकते हैं। इस खबर के माध्यम से हम आपको इस तरीके के बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़े: WhatsApp लाएगा यूजर्स के लिए नया सरप्राइज! चैट लिस्ट फिल्टर को करेंगे इंट्रोड्यूस
जिओ क्लाउड पर मीडिया फाइल्स को अपलोड करने के लिए दो तरीके हैं।
ये भी पढ़े: लड़की ने ढूंढा पैसे कमाने का शॉर्टकट, 9 घंटे में जीते 10 लाख!
क्लाउड स्टोरेज के बारे में जानकारी दे तो यह कंप्यूटर डाटा स्टोरेज का एक तरीका है, जो डिजिटली आपके डेटा को स्टोर करके रखता है। इसके अंदर यूजर्स फोन या फिर किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल अपने स्टोरेज के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही बता दें की इन फाइल्स को मेंटेन करना थर्ड पार्टी प्रोवाइड द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही प्रोवाइड यह भी कंफर्म करता है कि उसकी सर्वर पर डेटा हमेशा सार्वजनिक या फिर निजी इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से भी सुरक्षित है।