WhatsApp लगातार अपने यूजर के लिए नए-नए फीचर्स को इंट्रोड्यूस करता रहता है। ऐसे में WhatsApp ने एक और नए फिल्टर को अपने यूजर्स के इस्तेमाल के लिए सभी के सामने लाने की तैयारी कर ली है। ऐसे में अगर इस फीचर का इस्तेमाल यूजर करें तो उनकी चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी अच्छा बनाया जा सकता है।
WhatsApp कस्टम चैट लिस्ट फिल्टर नामक एक नए फीचर को सभी के सामने लाने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने किसी भी कांटेक्ट को आसानी से ढूंढ सकेंगे या फिर अपने पसंदीदा लोगों को उन्हें ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। कस्टम चैट लिस्ट फिल्टर के तहत कंपनी यूजर्स को खुद एक फ़िल्टर बनाने की अनुमति देंगे। जिसमें यूजर्स अपने उन दोस्तों और ग्रुप को जोड़ सकते हैं। जिनसे उनकी बातचीत ज्यादा होती है।
ये भी पढ़े: लड़की ने ढूंढा पैसे कमाने का शॉर्टकट, 9 घंटे में जीते 10 लाख!
ऐसे में नए कस्टम चार्ट लिस्ट फिल्टर के फायदे के बारे में बताएं तो WhatsApp यूजर्स अपने पसंदीदा चैट को कई समय बाद भी ढूंढ सकते हैं या फिर अपनी पुरानी बात को भी आसानी से सर्च कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: भारत में तरक्की पर AI Human Robot, इस कारण से हो रही रोबोटिक्स में वृद्धि
WhatsApp लगातार नए फीचर्स के साथ यूजर्स को नया एक्सपेरिस दे रहा है। ऐसे में AI को भी WhatsApp में डाला गया है। जो आफकी चैटिंग को और भी खास बनाता है। इसमें आप AI से इसी भी तरह से बात कर सकते है और कोई भी सवाल कर सकते है।