इनफिनिक्स 40 5जी स्मार्टफोन ( सौजन्य : ट्विटर )
नई दिल्ली : Infinix Mobile Company ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 40 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई जबरदस्त फीचर्स भी है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो Full HD Resolution के साथ आता है। कंपनी ने डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है। साथ ही इसमें 5000 mAh की शानदार बैटरी भी लगी है और चार्जिंग के लिए इसमें 33W का फास्ट चार्जर भी मिलता है।
कंपनी ने फिलिपींस में इस फोन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 13,999 PHP (लगभग 22 हजार रुपये) तय की गई है। लेकिन यदि आप यह फोन को अर्ली बर्ड ऑफर जो कि अगर 23 से 25 मई के बीच रखा गया है, तब खरीदते है तो आपको यह फोन 9,999 PHP (लगभग 14,500 रुपये) में मिलेगा। यह फोन 3 कलर वेरिएंट पर उपलब्ध है : Black, Gold, और Green.
Infinix Note 40 5G के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है। बात कि जाए डिस्प्ले की तो इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो FULL HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन की खास बात ये है कि इसमें Active Halo एलईडी लाइटिंग फीचर दिया दया है, जो इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन, चार्जिंग इंडिकेटर आदि के लिए विभिन्न प्रकार से चमकता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।