IRCTC New Update
IRCTC New Update. ट्रेन की टिकट बुक करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। आपको जान के और भी अच्छा लगेगा कि IRCTC, NPCI और CoRover ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में UPI के लिए कन्वीनियंस वॉइस पेमेंट सर्विस लॉन्च किया है। पेमेंट गेटवे के साथ कुछ नए फीचर्स की भी भारतीय रेलवे ने शुरु किया है। IRCTC पर ट्रेन टिकट के लिए आपकी आवाज का इस्तेमाल करके आप कॉल पर ही UPI ID या फिर मोबाइल नंबर टाइप करके भुगतान कर सकते हैं। यह सारा काम भारतीय रेल के लिए AI विजुअल असिस्टेंट ASKDISHA के जारी किया जाएगा। ग्राहक सिर्फ इस पर टिकट बुक के साथ-साथ अब बोलकर पेमेंट भी कर सकते हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप वॉइस से कैसे टिकट बुक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं तो बता दे की मोबाइल नंबर से कॉल करके टिकट बुक किया जा सकता है और वॉइस पेमेंट सिस्टम ऑटोमेटिक उसे नंबर से रजिस्टर्ड यूपीआई से पेमेंट करने का ऑप्शन देता है। यूपीआई आईडी पता करने के बाद यह यूजर्स के डिफॉल्ट यूपीआई एप के माध्यम से भुगतान करने की रिक्वेस्ट भेजी जाती है। आसान और लचीले भुगतान अनुभव को इसमें सुनिश्चित किया जाएगा, यह सुविधा यूजर्स को लेनदेन की समय सीमा के भीतर अपना मोबाइल नंबर या फिर UPI ID अपडेट करने की अनुमति देता है।
ये भी पढ़े: इतने करोड़ में बनी है Vande Bharat स्लीपर ट्रेन, इन फैसिलिटी से है लैस
कंपनी का कहना है कि यूपीआई का उपयोग करके आप आसानी से ही वॉइस भुगतान कर सकते हैं या प्रणाली भाषा संबंधी बढ़ाओ को भी दूर करती है और लेनदेन की सभी प्रक्रियाओं को आसान बनाती है।
ये भी पढ़े: Iphone 16 Pro Max और Iphone 17 Pro Max में क्या होगा अंतर? इस तरह की डिटेल्स आई सामने
UPI और BharatGPT इस वॉइस पेमेंट ऑप्शन को IRCTC और भारतीय रेलवे के लिए AI विजुअल असिस्टेंट ASKDISHA के साथ अटैच किया गया है। अब यूजर्स सिर्फ अपनी आवाज का इस्तेमाल करके ही टिकट बुक कर सकते हैं और भुगतान भी कर सकते हैं। जिससे पूरी प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी।