UPI में क्या कुछ होगा नया जानें सब। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आप UPI का उपयोग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। देश के एक प्रमुख निजी बैंक HDFC बैंक ने घोषणा की है कि इस हफ्ते कुछ घंटों के लिए उसकी UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहेंगी। इस दौरान ग्राहक UPI के जरिए कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इसका प्रभाव मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर भी पड़ेगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि यह व्यवधान केवल कुछ घंटों तक ही रहेगा।
HDFC बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना में बताया कि 8 फरवरी को रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक उसकी UPI सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
इस दौरान निम्नलिखित सेवाएं प्रभावित रहेंगी:
बैंक ने बताया कि यह सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस के कारण किया जा रहा है, ताकि ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग अनुभव मिल सके। इस दौरान ग्राहकों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बैंक ने सुझाव दिया है कि ग्राहक जरूरी ट्रांजेक्शन पहले ही निपटा लें या फिर जरूरत पड़ने पर एटीएम से कैश निकाल लें।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारत में डिजिटल पेमेंट का सबसे बड़ा जरिया UPI बन चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में डिजिटल ट्रांजेक्शन में UPI की हिस्सेदारी 34% थी, जो अब बढ़कर 83% तक पहुंच गई है। यानी, देश में हर 100 डिजिटल पेमेंट में से 83 UPI के माध्यम से किए जाते हैं।
UPI के अलावा, बाकी 17% ट्रांजेक्शन अन्य माध्यमों जैसे NEFT, RTGS, IMPS, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए किए जाते हैं।