ऐपल स्मार्टवॉच (सौजन्यः सोशल मीडिया)
टेक डेस्क: देशभर में कई कंपनियों के स्मार्ट वॉच है, लेकिन लोगों को ध्यान अब तक सबसे ज्यादा ऐपल ने अपनी तरफ आकर्षित कर रखा था। यूजर्स ऐपल पर काफी भरोसा करते हैं और उसके डिवाइस खरीदना पसंद करते हैं। इसी वजह से ऐपल स्मार्ट वॉच की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी, लेकिन अब चीनी कंपनी Huawei ने ऐपल की बादशाहत खत्म कर दी है।
दरअसल, इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने ताजा रिसर्च की रिपोर्ट जारी कि है, जिसमें पता चला है कि चीम वीयरेबल डिवाइस मार्केट में सबसे आगे हैं। चीन ने लगभग 20 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर से 45.8 मिलियन यूनिट शिप किए हैं, जिसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी Huawei Technologies की है।
अगर शिपिंग वॉल्यूम को देखें तो चीनी कंपनी ने 2024 की पहली से तीसरी तिमाही में 23.6 मिलियन यूनिट शिप किए। इस तरह यह 16.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में सफल रही। वहीं, Apple इस साल की पहली तीन तिमाहियों में 16.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 22.5 मिलियन यूनिट शिप करने में सफल रही।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
वहीं अगर सालाना आधार पर बदलाव पर नजर डालें तो 2023 की पहली तीन तिमाहियों में Apple ने 18.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 25.8 मिलियन यूनिट शिप किए। वहीं, Huawei इस दौरान 11.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ केवल 16.3 मिलियन यूनिट शिप कर पाई। इस आधार पर यह स्पष्ट है कि हुवावे की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। जिसकी वजह से ऐपल ने अपना पहला स्थान खो दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल टेक मार्केट में ऐपल और Huawei के बीच कड़ी टक्कर है। यह तब और बढ़ गई जब अमेरिका ने इस कंपनी के आयात पर कई प्रतिबंध लगा दिए। इसके चलते वह अमेरिका से उत्पाद आयात नहीं कर पा रहा था। कंपनी ने इस चुनौती को पार करते हुए अब ऐपल को पीछे छोड़ दिया है।