
Wifi Speed (Source. Freepik)
How To Increase Internet Speed: आज के समय में Wi-Fi केवल सुविधा नहीं, बल्कि हर घर की बुनियादी जरूरत बन चुका है। ऑनलाइन कॉलिंग, मैसेजिंग, वर्क फ्रॉम होम, बच्चों की पढ़ाई और मनोरंजन सब कुछ इंटरनेट पर निर्भर है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि घर का Wi-Fi कभी धीमा हो जाता है, कभी किसी कमरे में सिग्नल नहीं पहुंचता या बार-बार डिस्कनेक्ट होने लगता है। खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में यह समस्या ज्यादा आम है। अगर आप भी इसी झंझट से परेशान हैं, तो नीचे बताए गए उपाय आपके काफी काम आ सकते हैं।
Wi-Fi स्लो होने पर पहले यह तय करें कि दिक्कत राउटर की है या पूरे इंटरनेट कनेक्शन की। राउटर पर लगी लाइट्स देखें अगर लाल लाइट जल रही है या लगातार ब्लिंक कर रही है, तो कनेक्टिविटी में गड़बड़ी हो सकती है। मोबाइल, लैपटॉप जैसे अलग-अलग डिवाइस पर एक ही वेबसाइट खोलकर जांचें। अगर कहीं भी इंटरनेट नहीं चल रहा, तो संभव है आपके इलाके में सर्विस डाउन हो।
यह तरीका जितना आसान है, उतना ही असरदार भी। राउटर और मॉडेम को बंद करें, प्लग निकालकर करीब 30 सेकंड रुकें और फिर दोबारा चालू करें। कई बार इससे नेटवर्क की अंदरूनी दिक्कतें खुद-ब-खुद ठीक हो जाती हैं।
राउटर की लोकेशन Wi-Fi स्पीड पर सीधा असर डालती है। अगर राउटर किसी कोने, अलमारी के अंदर या टीवी के पीछे रखा है, तो सिग्नल कमजोर होगा। कोशिश करें कि राउटर घर के बीचों-बीच, खुले और जमीन से थोड़ा ऊपर रखा हो। मोटी दीवारें, धातु की चीजें और माइक्रोवेव जैसे उपकरण सिग्नल रोकते हैं, उनसे दूरी रखें।
आजकल एक ही Wi-Fi से कई मोबाइल, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप जुड़े रहते हैं। अगर बहुत सारे डिवाइस एक साथ इंटरनेट चला रहे हैं, तो स्पीड धीमी होना तय है। जो डिवाइस इस्तेमाल में नहीं हैं, उन्हें डिस्कनेक्ट कर दें।
मोबाइल से फ्री Wi-Fi स्पीड टेस्ट करके देखें कि आपको प्लान के मुताबिक स्पीड मिल रही है या नहीं। साथ ही 2.4GHz और 5GHz बैंड बदलकर टेस्ट करें कई बार सिर्फ बैंड बदलने से ही स्पीड बेहतर हो जाती है।
ये भी पढ़े: Google सुन रहा आपकी सारी बातें, ये 3 सेटिंग्स बंद कर दीं तो प्राइवेसी रहेगी कंट्रोल
ढीले केबल, खराब पावर सप्लाई या आउटडेटेड फर्मवेयर भी Wi-Fi स्लो होने की वजह बन सकते हैं। सभी तार सही से जुड़े हों और राउटर का फर्मवेयर अपडेट हो, यह जरूर जांचें।
अगर ये सारे उपाय अपनाने के बाद भी Wi-Fi सही नहीं चलता, तो अब समस्या घर के बाहर हो सकती है। ऐसे में अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना ही सबसे बेहतर विकल्प है।






