
Google (Source. Pixabay)
Online Privacy Tips: आज के समय में सर्च करना हो, ईमेल भेजना हो, वीडियो देखना हो, रास्ता खोजना हो या डॉक्यूमेंट बनाना हो हर काम के लिए Google का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी सबसे बड़ी सुविधा यह है कि अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन इसी सुविधा की कीमत आपकी प्राइवेसी से चुकानी पड़ती है।
Google को पता होता है कि आप कहां जाते हैं, क्या सर्च करते हैं, कौन-से वीडियो देखते हैं और किन लोगों से मेल पर बातचीत करते हैं। यह सारी जानकारी एक ही अकाउंट से जुड़ी होती है, जो प्राइवेसी के लिहाज से चिंता बढ़ाने वाली है। अच्छी बात यह है कि कुछ जरूरी सेटिंग्स बदलकर आप अपने डेटा का कंट्रोल खुद ले सकते हैं।
Google अकाउंट की यह सेटिंग सबसे ज्यादा डेटा इकट्ठा करती है। इसमें आपकी सर्च हिस्ट्री, ऐप्स का इस्तेमाल, वेबसाइट विजिट और YouTube पर देखे गए वीडियो तक की पूरी जानकारी सेव रहती है। इसे बंद करने के लिए Google My Activity पेज पर जाएं और Web & App Activity को सेलेक्ट कर Turn Off कर दें। यहां आपको Turn Off and Delete का विकल्प भी मिलेगा, जिससे अब तक स्टोर किया गया पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा। यह स्टेप आपकी डिजिटल प्राइवेसी के लिए सबसे जरूरी माना जाता है।
अगर आप Google Maps का इस्तेमाल करते हैं, तो यह फीचर आपके हर मूवमेंट का रिकॉर्ड रखता है। फोन की लोकेशन सर्विस के जरिए यह पता चलता है कि आप कब, कहां और कितनी देर गए। इस सेटिंग को बंद करने के लिए Google My Activity पेज पर जाएं और Timeline / Location History को Turn Off कर दें। ऐसा करने से Google आपकी रोजमर्रा की लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएगा।
अक्सर लोग हर ऐप और वेबसाइट में “Sign in with Google” का ऑप्शन चुन लेते हैं। लेकिन इसके साथ ही आप उन थर्ड-पार्टी सर्विसेज को अपना कुछ पर्सनल डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति दे देते हैं। इसे कंट्रोल करने के लिए My Google Account पेज पर जाकर Third-Party Connections को चेक करें। यहां आपको उन सभी ऐप्स और वेबसाइट्स की लिस्ट दिखेगी, जहां आपने Google अकाउंट से साइन-इन किया है। जो जरूरी न हों, उन्हें तुरंत रिमूव कर दें।
ये भी पढ़े: अब iPhone होगा और भी स्मार्ट, Apple ने Google से मिलाया हाथ, AI में आएगा बड़ा बदलाव
इन आसान सेटिंग्स को बदलकर आप Google के पास जाने वाले अपने पर्सनल डेटा को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। आज के डिजिटल दौर में यह कदम हर यूजर के लिए बेहद जरूरी है।






