Health Checkup कराने के लिए ये ऐप काम आयेगे। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: तकनीक के बढ़ते प्रभाव ने इंसानों की जीवनशैली को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है। टेलीफोन से स्मार्टफोन और साइकिल से हवाई जहाज तक का सफर हो या फिर अब घर बैठे हेल्थ चेकअप कराने की सुविधा – टेक्नोलॉजी ने हर कदम पर राहत पहुंचाई है। अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार है, तो अब अस्पताल की लंबी कतारों या ट्रैफिक जाम की परेशानी झेलने की जरूरत नहीं है। कुछ मोबाइल ऐप्स के जरिए घर बैठे ही हेल्थ चेकअप कराया जा सकता है।
अब ब्लड टेस्ट, शुगर, बीपी जैसी जांचों के लिए पैथोलॉजी लैब्स जाने की आवश्यकता नहीं है। बाजार में कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग की सुविधा देते हैं। इन ऐप्स के जरिए आप घर पर ही जांच की बुकिंग कर सकते हैं और रिपोर्ट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। खास बात ये है कि आप बुकिंग से पहले अलग-अलग ऐप्स में टेस्ट की कीमत की तुलना भी कर सकते हैं।
डॉ लाल पैथलैब्स भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद पैथोलॉजी लैब्स में से एक है। इसकी स्थापना 1949 में डॉ एस के लाल ने की थी। इस लैब का मोबाइल ऐप आपको घर बैठे जांच कराने की सुविधा देता है। बुकिंग के बाद कंपनी की टीम आपके घर आएगी, सैंपल ले जाएगी और रिपोर्ट ऑनलाइन भेज दी जाएगी।
हेल्थियंस देशभर में अपनी सेवाएं देने वाली प्रमुख पैथोलॉजी लैब है। इसकी स्थापना 2015 में दीपक शाह ने की थी। हेल्थियंस के जरिए आप ब्लड टेस्ट, शुगर और अन्य हेल्थ चेकअप की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यहां पर टेस्ट की कीमत देखने के बाद अपनी सुविधा के हिसाब से पैकेज चुन सकते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
रेडक्लिफ लैब्स भी देशभर में अपनी पैथोलॉजी सेवाएं प्रदान करती है। इसकी स्थापना 2017 में दिनेश चौधरी ने की थी। रेडक्लिफ लैब्स के ऐप के जरिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और घर बैठे जांच की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।