
Google Maps (Source. Freepik)
Bicycle Navigation Update: अगर आप रास्ता खोजने या नई जगह घूमने के लिए Google Maps पर भरोसा करते हैं, तो आपके लिए यह अपडेट बेहद काम का है। Google Maps ने अपने AI असिस्टेंट Gemini को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब यह सुविधा सिर्फ कार और बाइक तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पैदल चलने और साइकिल से सफर करने वालों को भी स्मार्ट वॉइस सपोर्ट मिलेगा। यानी चलते-चलते आप रूट, आसपास की जगहों और ETA से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे वो भी बिना फोन छुए।
Google ने पुष्टि की है कि Gemini AI को अब Google Maps के Walking और Cycling मोड में भी जोड़ दिया गया है। पहले यह फीचर केवल फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर नेविगेशन तक सीमित था। नए अपडेट के बाद पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वाले यूजर्स भी AI-बेस्ड बातचीत वाला नेविगेशन अनुभव ले सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद सफर को ज्यादा आसान, सुरक्षित और इंटरैक्टिव बनाना है। यह अपडेट Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर ग्लोबल लेवल पर रोलआउट किया जा रहा है।
Gemini को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को Google Maps खोलकर डेस्टिनेशन सेट करना होगा और नेविगेशन शुरू करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे माइक्रोफोन आइकन पर टैप करके AI से बात की जा सकती है। चाहें तो “Hey Google” वॉइस कमांड से भी इसे एक्टिव किया जा सकता है। फिलहाल यह फीचर पूरी तरह वॉइस-बेस्ड है यानी सवाल टाइप करने का विकल्प नहीं है। जवाब आवाज और स्क्रीन पर दिखने वाले विजुअल संकेतों के जरिए मिलेंगे।
चलते समय आप Gemini से पूछ सकते हैं कि आप किस इलाके में हैं, आसपास के टॉप-रेटेड रेस्टोरेंट कौन से हैं या आगे कितना समय लगेगा। साइकिल चलाते वक्त ETA पूछना, रास्ते में पड़ने वाली जगहें, EV चार्जिंग स्टेशन और जरूरी लोकेशन की जानकारी लेना भी आसान होगा। खास बात यह है कि Gemini फॉलो-अप सवालों को भी समझता है, जिससे बातचीत बिना रुके आगे बढ़ती रहती है।
ये भी पढ़े: फोन लेने से पहले रुक जाइए, फरवरी में लॉन्च होंगे धांसू स्मार्टफोन, Samsung से iPhone तक मचेगा तहलका
Gemini का इन-नेविगेशन सपोर्ट सिर्फ रास्ता बताने तक सीमित नहीं है। यूजर वॉइस के जरिए मैसेज भेजने, अगली मीटिंग का समय पूछने जैसे पर्सनल टास्क भी कर सकता है। उदाहरण के तौर पर, आप बोल सकते हैं कि किसी कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज दो कि मैं 30 मिनट में घर पहुंचूंगा। AI बिना फोन छुए यह काम पूरा कर देगा। इससे चलते या साइकिल चलाते समय फोन इस्तेमाल करने की जरूरत कम होगी और सेफ्टी भी बेहतर होगी।






