गूगल पिक्सल 9 सीरीज ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में से एक गूगल ने मंगलवार को अपने इवेंट ‘ Made By Google’ का आयोजन किया था। कंपनी ने इस इवेंट में अपनी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज Pixel 9 को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL जैसे स्मार्टफोन का समावेश है।
गूगल की इस स्मार्टफोन सीरीज की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको IP68 रेटिंग मिल रही है, जो धूल और पानी से आपके फोन का बचाव करती है। गूगल का ये फोन कई सारे बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
गौरतलब है कि Pixel 9 में आपको एक ही स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें आपको एकमात्र 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। गूगल के इस फोन में आपको पेओनी, पोर्सिलेन, ओब्सीडियन और विंटरग्रीन कलर ऑप्शन मिल रहे है। हालांकि इस स्मार्टफोन में आपको 128जीबी वेरिएंट का भी ऑप्शन मिल सकता है लेकिन ये भारत में उपलब्ध नहीं होगा।
इस सीरीज के Pixel 9 Pro में आपको 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये बतायी जा रही है। इसी सीरीज के सबसे अपडेटेड वर्जन वाले स्मार्टफोन Pixel 9 Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है, जो आपको 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिल सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में आपको हेजल, पोर्सिलेन, रोज क्वार्ट्ज और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन मिल सकते है।
गूगल की इस सीरीज के स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकते हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन आपको Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसे रिटेल आउटलेट्स पर 22 अगस्त से उपलब्ध होने वाले है।
गूगल के इस स्मार्टफोन में आपको डुअल सिम स्लॉट देखने को मिल सकता है। साथ ही इस फोन में आपको 7 सालों के लिए ओएस अपडेट, सिक्योरिटी पैच और पिक्सल ड्रॉप्स भी मिल रहा है। आपोक बता दें कि ये स्मार्टफोन Android 14 पर ऑपरेट करता है। इसमें आपको 6.3-इंच (1,080 x 2,424 पिक्सल) Actua OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है, जो कि 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस और 60Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसकी स्क्रीन की एक खास बात है कि इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कवर भी दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है