Galaxy S25 Edge में क्या कुछ है खास। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: सैमसंग अपने आगामी Galaxy S25 Edge को 23 मई को लॉन्च करने जा रहा है। इसे कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। Galaxy S25 सीरीज़ के अन्य मॉडलों की तरह इसमें भी फ्लैगशिप फीचर्स देखने को मिलेंगे। जनवरी में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान कंपनी ने इस डिवाइस का पहला संकेत दिया था। तभी से इसके लॉन्च को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। हाल ही में इसकी संभावित कीमत का भी खुलासा हुआ है, जो इसे Galaxy S25+ से भी महंगा बना सकता है।
Bluesky Social पर एक टिप्स्टर के मुताबिक, Galaxy S25 Edge की शुरुआती कीमत CAD 1,678.99 (लगभग ₹1,03,000) हो सकती है। यह कीमत Galaxy S25+ की लॉन्च कीमत ₹88,500 से काफी ज्यादा है। S25 Edge दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है — 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज। टॉप वेरिएंट की कीमत CAD 1,858.99 (लगभग ₹1,14,000) तक जा सकती है।
Galaxy S25 Edge दो आकर्षक रंगों — टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम जेट ब्लैक में पेश किया जाएगा। इसमें 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यह फोन 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसकी मोटाई सिर्फ 5.8mm होगी, जो इसे सैमसंग का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बनाती है। फोन में 3,900mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 25W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह डिवाइस OneUI 15 पर चलेगा, जो Android 7 आधारित होगा।