Flipkart में मिलेगे खानदार ऑफर्स। (सौ. Flipkart)
Flipkart Big Billion Days 2025: ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मेगा सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और Flipkart Plus व Black सब्सक्राइबर्स को 22 सितंबर से ही एक्सेस मिलेगा। इस बार स्मार्टफोन खरीदारों के लिए जबरदस्त ऑफर्स लाए जा रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा Google Pixel Series की कीमतों में भारी कटौती को लेकर है।
पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ Google Pixel 9 जिसका लॉन्च प्राइस ₹79,999 था। अब Flipkart पर लगभग आधी कीमत में मिलने वाला है। कंपनी ने खुलासा किया है कि सेल के दौरान Pixel 9 केवल ₹34,999 में उपलब्ध होगा। यह ऑफर 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर लागू होगा। फिलहाल यह स्मार्टफोन ₹64,999 में बिक रहा है। ग्राहकों की सुविधा के लिए Flipkart ने ‘Notify Me’ बटन भी दिया है, जिससे यूजर्स डील्स लाइव होते ही अलर्ट पा सकेंगे।
Pixel 9 का बड़ा वेरिएंट Pixel 9 Pro XL भी सेल का आकर्षण रहेगा। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत ₹1,39,999 थी, जबकि Big Billions Day में यह ₹84,999 में उपलब्ध होगा। इस तरह ग्राहकों को ₹55,999 तक की बचत मिलेगी। यह स्मार्टफोन Google Tensor G4 चिपसेट, 6.8 इंच LTPO OLED डिस्प्ले और 5,060mAh बैटरी के साथ आता है, जो इसे हाई-एंड प्रीमियम सेगमेंट में बेहद खास बनाता है।
नई लॉन्च हुई Pixel 10 सीरीज़ पर भी सेल में बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट Pixel 10 की कीमत लॉन्च प्राइस ₹79,999 से घटकर ₹67,999 हो जाएगी। वहीं, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर्स के तहत Pixel 10 Pro ₹67,999 और Pixel 10 Pro XL ₹1,09,999 में खरीदा जा सकेगा।
Google Pixel के अलावा, Apple, Samsung और Motorola जैसी बड़ी कंपनियों के फ्लैगशिप फोन भी भारी डिस्काउंट पर मिलेंगे। इसमें iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24 और Motorola Edge 60 Pro जैसे लेटेस्ट मॉडल शामिल होंगे।
ये भी पढ़े: iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च: iOS 26 और नया Liquid Glass डिज़ाइन पेश
ग्राहक एक्स्ट्रा बचत भी कर पाएंगे। Axis Bank और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त छूट मिलेगी। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्डहोल्डर्स को एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर, UPI लिंक्ड बेनिफिट्स और सुपर कॉइन्स रिडीम करने के विकल्प भी मिलेंगे।
Flipkart Big Billion Days 2025 उन ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है जो प्रीमियम स्मार्टफोन सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं। Google Pixel 9 और Pixel 10 सीरीज़ पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी है।