
AI smartphone जो 2025 में हुए लॉन्च। (सौ. Smasung)
Best AI Phone In The World: 2025 स्मार्टफोन्स की दुनिया में AI क्रांति का साल साबित हुआ। इस वर्ष लॉन्च हुए प्रीमियम स्मार्टफोन न सिर्फ तेज़ हुए, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और समझदार बनकर सामने आए। ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग, जेनरेटिव एडिटिंग, रियल-टाइम असिस्टेंस और सुपर फास्ट AI टूल्स ने मोबाइल अनुभव को पूरी तरह बदल दिया। Samsung Galaxy S25 Ultra, OnePlus 13s, Google Pixel 10, iQOO 15 और Oppo Find X9 ऐसे मॉडल हैं जिन्होंने यह साबित कर दिया कि अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन्स का भविष्य AI पर ही आधारित है।
इस साल AI ने फोन के हर फीचर को नया रूप दिया चाहे वह फोटो एडिटिंग हो, नोट्स लिखना हो, कॉल मैनेजमेंट हो या रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन। कई कंपनियों ने ऐसे AI टूल्स पेश किए, जो फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में ही इंटीग्रेट हैं, यानी बिना इंटरनेट के भी कई स्मार्ट फीचर्स काम कर सकते हैं। यहां हम 2025 में लॉन्च हुए पाँच सबसे बेहतरीन AI स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।
Samsung ने इस बार Galaxy AI को और भी पावरफुल बनाया है। नया AI Select Sidebar अब टेक्स्ट हाइलाइट करके तुरंत Writing Assist देता है, जबकि इमेज पर टैप करते ही जेनरेटिव एडिट्स मिल जाते हैं। गैलरी में भी बड़े बदलाव हुए हैं
इन सुधारों के साथ Galaxy S25 Ultra 2025 का सबसे एडवांस्ड AI फोन बन जाता है।
Pixel 10 में Google ने Gemini Nano की ऑन-डिवाइस पावर पर जोर दिया है। इसमें मिलता है
iQOO 15 में OriginOS 6 के तहत AI फीचर्स का पूरा सूट मिलता है:
फोटो टूल्स जैसे AI Retouch, Image Expander और Reflection Erase इसे एक AI-ड्रिवन पावरहाउस बनाते हैं।
OnePlus 13s का फोकस प्राइवेसी आधारित AI पर है। इसमें मिलता है
ये भी पढ़े: OpenAI ने पेश किया GPT-5.2, ChatGPT को मिलेगा नया एडल्ट मोड 2026 की शुरुआत में
ColorOS 16 में Oppo ने सबसे व्यापक AI फीचर्स दिए हैं
कैमरा में डिब्लरिंग, रिलाइटिंग और रिफ्लेक्शन रिमूवल इन्हीं खूबियों के कारण यह 2025 का सबसे बैलेंस्ड AI स्मार्टफोन माना जा रहा है।






