Donald trump के फैसले से apple की कीमत होगी ऊपर। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का असर सीधे Apple iPhone की कीमतों पर पड़ सकता है। इस फैसले के चलते कंपनी के पास दो विकल्प हैं—या तो वह इस अतिरिक्त शुल्क को खुद वहन करे या फिर इसका बोझ ग्राहकों पर डाले। अगर Apple टैरिफ का भार ग्राहकों पर डालती है, तो iPhone की कीमतें 40% तक बढ़ सकती हैं।
Rosenblatt Securities के मुताबिक, अगर टैरिफ लागू होता है, तो Apple के टॉप-एंड फ्लैगशिप मॉडल की कीमत 2300 डॉलर (लगभग 1,96,000 रुपये) तक पहुंच सकती है। गौरतलब है कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone चीन में बनाए जाते हैं, और Apple हर साल 220 मिलियन से अधिक iPhones की बिक्री करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple ने फरवरी में iPhone 16e को 599 डॉलर (लगभग 51,000 रुपये) में लॉन्च किया था। लेकिन अगर 43% टैरिफ लागू होता है, तो इसकी कीमत 856 डॉलर (लगभग 73,000 रुपये) तक जा सकती है।
वहीं, iPhone 16 के बेस मॉडल की मौजूदा कीमत 799 डॉलर (लगभग 68,000 रुपये) है, लेकिन टैरिफ के कारण इसकी कीमत 1,142 डॉलर (लगभग 97,000 रुपये) तक बढ़ सकती है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर Apple टैरिफ का भार ग्राहकों पर डालता है, तो कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट आ सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि पहले से ही कई बाजारों में Apple की सेल धीमी हो रही है, क्योंकि इसके Apple Intelligence फीचर्स ग्राहकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में, अगर iPhone महंगा होता है, तो ग्राहक Samsung, Google Pixel और अन्य ब्रांड्स की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं।
Donald Trump द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का असर सीधे Apple और इसके ग्राहकों पर पड़ सकता है। अगर कंपनी टैरिफ की लागत ग्राहकों पर डालती है, तो iPhone की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी और यह बदलाव बिक्री पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। अब देखना यह होगा कि Apple इस बढ़ती कीमतों के संकट से कैसे निपटता है।