Airtel (सौ. Airtel)
Airtel Plan. भारतीय टेलीकॉम कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में रिचार्ज प्लान को बढ़ा दिया था। जिसके बाद से लोगों को यह प्लान अच्छे नहीं लगे, लेकिन ऐसी बीच एयरटेल कंपनी ने 26 रुपये का अपना सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि इस प्लान के अंदर आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी और आप इसका रिचार्ज कहां से करा सकते हैं।
बता दें कि जुलाई 2024 के बाद एयरटेल ने अपने पुराने प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है और अब नए प्लान ने उनकी जगह ले ली है, लेकिन उन्होंने एक और प्लान लॉन्च किया है जो केवल 26 रुपये का है। जिसके अंदर कंपनी आपको डेटा पैक देगी। यूजर्स को कई बार डेली डेटा लिमिट का ज्यादा उपभोग भी करना पड़ता है। ऐसे में एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ती है। जिसका समाधान अब एयरटेल ने निकाल दिया है।
ये भी पढ़े: Pagers और Walkie-Talkies से रहें सावधान, नहीं तो चली जाएगी जान, मोबाइल का इस्तेमाल ही है सुरक्षित
यह प्लान यूजर्स के लिए डेटा ऐड-ऑन का प्लान है। जो पैक रिचार्ज करते समय आप कर सकते हैं। ऐसे यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिनको दिन में ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करना पड़ता है। जिसकी कीमत केवल 26 रुपये है। इस प्लान में साथ यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलेगा जो एक दिन के लिए वैध होगा, हालांकि एयरटेल पहले 22 रुपये का डेटा ऐड-ऑन प्लान भी लाया था। जिसमें 1GB डेटा मिलता था। यह प्लान सिर्फ एक दिन के लिए ही वैध होता है।
ये भी पढ़े: Facebook-Instagram हर पल रख रहा आप पर नजर, अमेरिकी एजेंसी ने दी चेतावनी
एयरटेल के बड़े डेटा ऐड-ऑन प्लान की बात करें तो कंपनी के पास 77 रुपये का 5GB डेटा प्लान भी है और 121 रुपये का डेटा ऐड-ऑन प्लान है। जिसमें 6GB डेटा मिलता है। इसी तरह रिलायंस जिओ भी कई तरह के प्लान यूजर्स को उनकी सहूलियत के लिए देता है।