
Blinkit से अब सामान खरीदना आसान दो गया है। (सौ. Blinkit)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Blinkit का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक और खबर सामने आई है। जिसमें महंगे सामान को आसानी से खरीद पाएंगे। अगर आप Blinkit से 2,999 रुपये से ज्यादा का सामान खरीदते हैं और आप एक बार में सभी पैसे देना जरूरी नहीं समझते, तो आप अब किस्तों में भी पैसे दे सकते हैं। Blinkit कंपनी के मालिक अलबिंदर ढिंदसा ने एक्सपर्ट को इस चीज को पोस्ट करते हुए बताया कि Blinkit से सामान खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
Blinkit ने बताया है कि आप Blinkit के माध्यम से सामान खरीदने पर किस्तों में पैसे चुका सकते हैं। अगर आपने 2,999 रुपये से ज्यादा का सामान खरीदा है, तो आप इसकी कीमत को किस्तों के अंदर चुका सकते हैं। इससे ग्राहकों का सामान खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा और वे अपने पैसों का बेहतर इस्तेमाल भी कर पाएंगे। यह सुविधा Blinkit के प्रतिद्वंदी Zepto द्वारा इस महीने शुरू की गई थी और अब इसे Blinkit द्वारा भी शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: ज्यादा समय तक रहेगी Electric vehicle की बैटरी, इस तरीके का करें इस्तेमाल
इस पोस्ट के माध्यम से यह भी बताया गया कि किस्तों का भुगतान ऑप्शन ग्राहकों को तब दिया जाएगा, जब Blinkit से वे कोई महंगा सामान खरीदना चाहते हैं। इससे आप इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी बड़ी आसानी से खरीद पाएंगे। यह सुविधा त्योहारों के समय दी जा रही है, क्योंकि इस समय ज्यादा खर्चा होता है।
ये भी पढ़े: Nvidia ने भारत में लॉन्च किया हिंदी भाषा AI, इस तरह से करेगा काम
Blinkit से सामान खरीदने पर आप किस्त भुगतान कर सकते हैं। साथ ही Blinkit ने HDFC, SBI, ICICI जैसे बड़े बैंकों के साथ मिलकर इस सुविधा की शुरुआत की है। अगर आपकी खरीदारी की कीमत तय सीमा से ज्यादा है, तो आप अपने बैंक के माध्यम से किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।






