
TRAI का बड़ा फैसला जाने सब। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: भारत की दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने हाल ही में दिसंबर 2024 के लिए सब्सक्राइबर डेटा जारी किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जियो और एयरटेल ने जहां अपने ग्राहक आधार में मजबूती दर्ज की, वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) को नुकसान उठाना पड़ा।
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 में देश में कुल 2 मिलियन नए वायरलेस सब्सक्राइबर जुड़े। इसमें रिलायंस जियो ने सबसे अधिक 3.9 मिलियन नए ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने 1 मिलियन नए सब्सक्राइबर बढ़ाए। नवंबर की तुलना में दोनों कंपनियों के ग्राहक आधार में बढ़त दर्ज की गई। अब जियो के कुल ग्राहक 465.1 मिलियन हो गए हैं, जबकि एयरटेल के पास 385.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
जहां जियो और एयरटेल ने नए ग्राहक जोड़े, वहीं BSNL और Vi को नुकसान हुआ। BSNL को टैरिफ बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा और कंपनी ने दिसंबर में 0.322 मिलियन ग्राहक गंवा दिए। यह आंकड़ा नवंबर में हुए 0.34 मिलियन ग्राहक नुकसान से थोड़ा कम है।
Vi के लिए दिसंबर और भी चुनौतीपूर्ण रहा। कंपनी, जो 5G सेवाओं का परीक्षण कर रही है, सबसे अधिक नुकसान झेलने वाली टेलीकॉम कंपनी बनी। दिसंबर में Vi ने 1.715 मिलियन ग्राहक खो दिए, जबकि नवंबर में यह संख्या 1 मिलियन थी। साल के अंत तक, BSNL और Vi के सब्सक्राइबर आधार घटकर क्रमशः 91.7 मिलियन और 207.2 मिलियन रह गए।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस बीच, भारती एयरटेल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की जानकारी दी। इस सहयोग का उद्देश्य भारत में स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा लॉन्च करना है। हालांकि, यह सेवा तभी शुरू होगी जब स्पेसएक्स को भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवाओं की आवश्यक मंजूरी मिल जाएगी।






