इस तरह से मिलेगा मिलेगा फ्री डेटा। (सौ. Design)
इस साल सऊदी अरब ने हज यात्रियों के अनुभव को पहले से कहीं ज्यादा आधुनिक और सहज बना दिया है। अब हर हाजी को मक्का, मदीना, मीना, अराफात और मुजदलिफा जैसे तमाम पवित्र स्थलों पर फ्री हाई-स्पीड Wi-Fi की सुविधा मिलेगी। यानी हज अब सिर्फ एक आध्यात्मिक सफर नहीं, बल्कि डिजिटल अनुभव भी बन चुका है।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी सरकार ने इस बार 10,500 से अधिक वाई-फाई हॉटस्पॉट्स की स्थापना की है, जिससे हाजियों को कहीं भी इंटरनेट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सभी प्रमुख स्थलों पर 100% 4G और 5G नेटवर्क सक्रिय कर दिया गया है, जो यात्रा को ज्यादा स्मार्ट और कनेक्टेड बनाता है।
हज संचार और तकनीकी प्रणाली के प्रवक्ता साद अल-शनबरी ने जानकारी देते हुए कहा— “अब हर जगह इंटरनेट है, हाजियों को कहीं भी WiFi ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमारा मकसद है कि हाजियों का अनुभव आध्यात्मिक होने के साथ-साथ सुविधाजनक भी हो।”
सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए इस बार हज के दौरान AI तकनीक की भी मदद ली जा रही है। सऊदी अरामको डिजिटल के साथ मिलकर एक स्मार्ट निगरानी सिस्टम स्थापित किया गया है, जो कैमरों और नेटवर्क के जरिए भीड़ की गतिविधियों पर नज़र रखता है और समय रहते अलर्ट देता है।
OnePlus 13s भारत में लॉन्च: प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती कीमत में दमदार स्मार्टफोन
इस डिजिटल बदलाव को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए 4,000 से अधिक टेलीकॉम विशेषज्ञों की तैनाती की गई है, जो सुनिश्चित करते हैं कि हर हाजी को हर वक्त बेहतर कनेक्टिविटी और तकनीकी सहायता मिलती रहे।
सऊदी अरब का यह प्रयास यह दर्शाता है कि आध्यात्मिक यात्राएं भी अब तकनीक की मदद से ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक और विश्वस्तरीय बन सकती हैं। अब हाजियों को न सिर्फ सुकून से इबादत करने का मौका मिल रहा है, बल्कि वो दुनिया से भी जुड़े रह सकते हैं — वो भी बिना किसी खर्च के।