अंतरिक्ष के अंधेरे में चमकेगा भारत...अगले महीने ISRO रचेगा इतिहास, सबसे कम उम्र का एस्ट्रोनॉट लहराएगा तिरंगा
नवभारत डेस्क: स्पेस की अंधेरी गहराइयों में भारत एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सहयोग से भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अगले महीने यानी मई में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की तरफ रवाना होंगे।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसको लेकर जानकारी दी है। बता दें कि शुभांशु पिछले 8 महीने से नासा तथा प्राइवेट स्पेस कंपनी एक्सिओम स्पेस के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिस मिशन के लिए शुभांशु को स्पेस स्टेशन भेजा जा रहा है, वो प्राइवेट कॉमर्शियल मिशन है तथा इसके लिए भारत ने करीब 60 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है।
मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि भारत अपनी अंतरिक्ष यात्रा में एक निर्णायक अध्याय लिखने के लिए तैयार है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने वाला मिशन अगले महीने मई 2025 के लिए निर्धारित किया गया है।
India poised to script a defining chapter in its Space journey, as the international Space mission carrying an Indian astronaut to the International Space Station (ISS) has been scheduled for next month, May 2025. Group Captain Shukla is to become the first Indian ever to visit… pic.twitter.com/NvyaFWfi8u — Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) April 18, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि ग्रुप कैप्टन शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे और राकेश शर्मा की सोवियत सोयुज अंतरिक्ष यान पर 1984 की प्रतिष्ठित उड़ान के बाद चार दशकों में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
बता दें कि शुभांशु शुक्ला इसरो द्वारा चुने गए सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष यात्री हैं। उनकी उम्र केवल 40 साल है तथा जाहिर तौर पर उनके सामने अभी एक लंबा करियर है। इस मिशन की कमांडर नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन होंगी, जो अब एक्सिओम स्पेस के लिए काम करती हैं।