AI Impact Summit 2026 में क्या होगा खास। (सौ. AI)
Government of India AI Initiative: भारत सरकार ने समावेशी, उत्तरदायी और विस्तार योग्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में तीन प्रमुख वैश्विक नवाचार पहलों ‘AI for All: Global Impact Challenge’, ‘AI by Her: Global Impact Challenge‘ और ‘YuvAI: Global Youth Challenge‘ की शुरुआत की घोषणा की थी। ये सभी पहलें आगामी इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के दौरान प्रस्तुत की जाएंगी, जो 16 से 20 फरवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित होगा। आवेदन अब आधिकारिक वेबसाइट https://impact.indiaai.gov.in/ पर लाइव हैं।
यह चुनौती उन वैश्विक AI नवाचारों के लिए है जो सामाजिक और आर्थिक रूप से बड़े स्तर पर प्रभाव डाल सकते हैं। प्रतिभागी कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्तीय समावेशन, जलवायु, शहरी गतिशीलता, विनिर्माण और स्थिरता जैसे क्षेत्रों में अपने एआई समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह चुनौती छात्रों, पेशेवरों, स्टार्टअप्स और कंपनियों के लिए खुली है जिनके एआई समाधान पायलट या स्केलेबल अवस्था में हैं।
आवेदन करें: https://impact.indiaai.gov.in/events/ai-for-all
महिला-नेतृत्व वाले AI नवाचारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह पहल नीति आयोग के वीमेन आंत्रप्रेन्योरशिप प्लेटफ़ॉर्म (WEP) द्वारा चलाई जा रही है। इसमें महिलाएं कृषि, साइबर सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में अपने इनोवेटिव समाधान प्रस्तुत कर सकती हैं।
वैश्विक स्तर पर महिला-नेतृत्व वाली टीमें, छात्राएं और संस्थान आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करें: https://impact.indiaai.gov.in/events/ai-by-her
13 से 21 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए आयोजित यह प्रतियोगिता उन्हें सार्वजनिक हित में AI समाधान विकसित करने का अवसर देती है। मुख्य विषयों में समुदाय सशक्तिकरण, स्मार्ट अवसंरचना और भविष्य उन्मुख तकनीकी नवाचार शामिल हैं।
ये भी पढ़े: X Sync Drafts Feature: अब मोबाइल से वेब पर भी खुलेंगे आपके ड्राफ्ट्स
13 से 21 वर्ष के युवा जिनके पास प्रोटोटाइप या प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (POC) है।
आवेदन करें: https://impact.indiaai.gov.in/events/yuvai