Amazon में Black Friday Sale आने के लिए तैयार है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. दिवाली सेल के फायदे उठाने के बाद Amazon एक और मौका लेकर आया है, जिसमें आप शानदार डील्स का मजा ले सकते हैं। साल खत्म होने को आया है। ऐसे में सेल का इंतजार तो हर किसी को होता है और अब Amazon अपनी Black Friday Sale की तारीख को अनाउंस कर चुकी है, जिसके बाद आप शानदार डील्स को एंजॉय कर सकते हैं।
अगर आप भी Amazon की Black Friday Sale में शॉपिंग करने वाले हैं, तो आपको स्मार्टफोन, वाशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी जैसे चीजों पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी के ऑफिस का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Black Friday Sale की बात की जाए तो यह 21 नवंबर को रात 12:01 से शुरू होने वाली है, जो कि 29 नवंबर को रात 11:59 तक चलेगी। इस सेल की शुरुआत ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon पर हो रही है।
ये भी पढ़े: Vivo का नया स्मार्टफोन फिर करेगा सबको हैरान, 32GB रैम का मिलेगा तोहफा
Amazon Black Friday Sale में आपको iPhone पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सेल में स्मार्टफोन पर छूट डायरेक्ट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शंस को भी एंजॉय कर सकते हैं।
दिवाली सेल के बाद नए साल के मौके पर एक और सेल सामने आई है, जिसमें आप वाशिंग मशीन से लेकर फ्रिज खरीद सकते हैं। दिवाली सेल के बाद Amazon वाशिंग मशीन और फ्रिज की कीमतों में इजाफा हुआ था, लेकिन Black Friday Sale में आप इन दोनों ही चीजों को अच्छी छूट के साथ खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़े: Amazon के नाम पर बर्बाद हुई महिला, क्लिक करते हुआ कांड
Amazon Black Friday Sale का टाइम और डेट सामने आ चुका है, लेकिन और भी कई चीजें हैं जो धीरे-धीरे रिवील की जाएंगी, जिसमें नए डिस्काउंट ऑफर्स, EMI ऑप्शंस, कार्ड डिटेल्स के साथ कई और डिस्काउंट भी हैं।