Airtel and Google की साझेदारी हो गई है। (सौ. Design)
मुंबई: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गूगल के साथ मिलकर अपने पोस्टपेड और होम वाई-फाई ग्राहकों के लिए एक शानदार सुविधा की घोषणा की है। इस नई साझेदारी के तहत, एयरटेल उपयोगकर्ताओं को 100 जीबी गूगल वन क्लाउड स्टोरेज छह महीने तक बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
आजकल स्मार्टफोन न केवल संचार का माध्यम हैं, बल्कि हमारा पूरा डिजिटल जीवन इन्हीं में कैद है। ऐसे में सीमित स्टोरेज एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। एयरटेल और गूगल की यह साझेदारी उन्हीं यूजर्स के लिए वरदान साबित होगी, जिन्हें बार-बार फाइलें हटाने या महंगे फिजिकल स्टोरेज विकल्प अपनाने पड़ते हैं।
यह सुविधा सिर्फ व्यक्तिगत उपयोग तक सीमित नहीं रहेगी। ग्राहक इस 100 जीबी स्टोरेज को पांच अन्य यूजर्स के साथ भी साझा कर सकेंगे। साथ ही, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप लेना और नए डिवाइस में ट्रांसफर करना भी बेहद आसान हो जाएगा। यह सेवा एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी।
सिद्धार्थ शर्मा, डायरेक्टर मार्केटिंग और सीईओ – कनेक्टेड होम्स, भारती एयरटेल ने कहा: “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गूगल के साथ साझेदारी के ज़रिए हम अपने ग्राहकों को एक सुरक्षित, भरोसेमंद और आसान क्लाउड स्टोरेज समाधान उपलब्ध करा रहे हैं।” करेन टियो, वाइस प्रेसिडेंट, गूगल एशिया-पैसिफिक ने कहा: “हम भारत में लाखों यूज़र्स तक गूगल वन की सुविधा पहुंचाने के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी करते हुए बेहद उत्साहित हैं।”
एयरटेल ग्राहक Airtel Thanks ऐप में लॉग इन कर इस ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं। छह महीने के बाद यदि कोई सदस्यता जारी नहीं रखना चाहता, तो वह गूगल वन सब्सक्रिप्शन को समाप्त कर सकता है।