
Aadhaar Card (सौ. Freepik)
Aadhaar Card. अगर आप भी अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके हाथ से निकल नजाए। यदि आपका भी आधार कार्ड 10 साल से पुराना है, तो आपको उसे अपडेट करना होगा। सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है। वैसे तो आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए 50 रुपये शुल्क लग रहा था, लेकिन 14 सितंबर तक यह सर्विस फ्री है। अगर आप फोन से अपने आधार कार्ड को अपडेट करते हैं, तो उसका प्रोसेस आपको जानना चाहिए।
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सरकार लगातार अपील कर रही है। कुछ दिन पहले ही X पर भी पोस्ट किया गया कि लोगों को जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहिए और इसकी आखिरी तारीख 14 सितंबर है। उससे पहले अगर आप आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
ये भी पढ़े: Mahindra Thar 3 पर मिलेगा छप्परफाड़ डिस्काउंट, इस तरह के फायदों से दिल होगा खुश
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास जरूर रखने हैं। पहला आपका पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार कार्ड अपडेट आधार सेंटर पर होता है, जिसका शुल्क 50 रुपये लगता है, लेकिन आप UIDAI के मुताबिक 14 सितंबर तक यह सेवा बिल्कुल निशुल्क रहने वाली है। जिसके लिए आपको अपने पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़े: Cyber Crime में लगातार हो रही बढ़ोतरी, डिजिटल धोखाधड़ी में 85% शिकायतें दर्ज
यदि आपके पास मोबाइल या लैपटॉप है, तो उसमें आपको UIDAI की वेबसाइट पर लॉगिन करना है। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें, अब आधार नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करें और लॉगिन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरीफाई करें। इस प्रक्रिया के होने के बाद नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के स्कैन की एक कॉपी अपलोड करें। सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।






