WhatsApp के लिए ये है सही ट्रिक। (सौ. Pixabay)
How To Read WhatsApp Deleted Message: अक्सर WhatsApp पर कोई मैसेज आता है और पल भर में डिलीट हो जाता है। ऐसे में मन में बस यही सवाल आता है कि आखिर उसने भेजा क्या था? अब आपकी जिज्ञासा का समाधान हो गया है। हम आपके लिए लाए हैं पाँच बेहद आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके जिनकी मदद से आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के डिलीट हुए मैसेज पढ़ सकते हैं।
अगर आप Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और स्क्रीन पर आने से पहले मैसेज डिलीट नहीं हुआ है, तो आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री के ज़रिए उसे पढ़ सकते हैं। कुछ मोबाइल में यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। अगर यह पहले से चालू है, तो डिलीट हुआ मैसेज नोटिफिकेशन लॉग में देखा जा सकता है। यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित और थर्ड-पार्टी ऐप फ्री है।
WhatsApp दैनिक बैकअप प्रदान करता है। यदि आपने यह सुविधा सक्षम की है और बैकअप के बाद कोई संदेश हटा दिया जाता है, तो आप WhatsApp को अनइंस्टॉल करके पुनः इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन के दौरान बैकअप पुनर्स्थापित करें – हटाया गया संदेश पुनः दिखाई दे सकता है। ध्यान दें कि इस प्रक्रिया में नए संदेश गायब हो सकते हैं।
अगर आप भविष्य में किसी डिलीट हुए मैसेज को मिस नहीं करना चाहते, तो WhatsApp सेटिंग्स में जाकर डेली बैकअप ऑन कर दें। इससे हर दिन चैट सेव हो जाएगी और आप बिना किसी परेशानी के डिलीट हुए मैसेज को रीस्टोर कर पाएंगे।
ये भी पढ़े: 20 साल बाद महिला ने लिखा अपना नाम, Neuralink की ब्रेन चिप ने किया चमत्कार
अगर कोई मैसेज डिलीट हो गया है और आप उसका कारण जानना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप सीधे उस व्यक्ति से पूछ लें। हो सकता है कि मैसेज गलती से भेजा गया हो। कभी-कभी सामान्य बातचीत से भी वो जवाब मिल जाता है जो कोई तरकीब या तकनीक नहीं दे सकती।
कई ऐप्स ऐसे हैं जो डिलीट किए गए मैसेज दिखाने का दावा करते हैं, लेकिन ये आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकते हैं। ये ऐप्स फाइल और नोटिफिकेशन एक्सेस मांगते हैं, जिससे डेटा लीक होने का खतरा रहता है। WhatsApp खुद इन ऐप्स को सपोर्ट नहीं करता। इसलिए बेहतर होगा कि आप ऊपर दिए गए सुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल करें।