YouTube में इन तरीकों से भी कर सकते है कमाई। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि कमाई का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। अगर आपके पास रचनात्मक कंटेंट है और आप लोगों को कुछ नया, रोचक या ज्ञानवर्धक दिखा सकते हैं, तो आप भी यूट्यूब के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि सिर्फ व्यूज से कमाई नहीं होती, बल्कि कई और तरीके भी हैं जो आपकी आमदनी बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं YouTube से पैसे कमाने के चार बेहतरीन तरीके।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है, तब आप YouTube Partner Program के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत आपके वीडियो पर विज्ञापन (Ads) दिखाए जाते हैं और इन्हीं विज्ञापनों से आपकी कमाई होती है। यह सबसे आसान और सीधा तरीका है YouTube से पैसे कमाने का।
अगर आपका चैनल लोकप्रिय हो जाता है, तो कई कंपनियां आपको अपने उत्पाद या सेवा का प्रमोशन करने के लिए स्पॉन्सरशिप ऑफर करती हैं। इसमें आपको अपने वीडियो में किसी ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है और बदले में अच्छी-खासी फीस मिलती है। Sponsorship से कमाई का स्कोप काफी बड़ा होता है, खासकर जब आपके फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा हो।
एफिलिएट मार्केटिंग भी एक शानदार विकल्प है। इसमें आप अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हैं। यदि कोई यूजर उस लिंक के जरिए खरीदारी करता है, तो आपको कमीशन मिलता है। इसके लिए Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट्स के Affiliate प्रोग्राम से जुड़ना होता है।
अगर आपके पास कोई ऑनलाइन कोर्स, ई-बुक, मर्चेंडाइज (जैसे टी-शर्ट्स) या कोई और डिजिटल/फिजिकल प्रोडक्ट है, तो आप उसे अपने चैनल के जरिए प्रमोट कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी कमाई बढ़ेगी, बल्कि आपका खुद का ब्रांड भी मजबूत होगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इन तरीकों को अपनाकर आप हर महीने यूट्यूब से हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं। बस ज़रूरी है कि आप यूट्यूब के एल्गोरिदम और पॉलिसी को समझकर नियमित और गुणवत्ता भरा कंटेंट तैयार करें।