Gmail का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें। (सौ. Freepik)
गूगल की बेहद लोकप्रिय ईमेल सेवा Gmail आज सिर्फ मेल भेजने का माध्यम ही नहीं रह गई है, बल्कि यह अब एक स्मार्ट वर्किंग टूल बन चुकी है। ऑफिस से लेकर पर्सनल यूज तक, Gmail में मौजूद कुछ ऐसे दमदार फीचर्स हैं, जो आपके काम को आसान और व्यवस्थित बना सकते हैं। आइए जानते हैं जीमेल के ऐसे ही चार शानदार फीचर्स के बारे में जो हर यूजर को पता होने चाहिए।
कई बार हमें किसी विशेष समय पर ईमेल भेजनी होती है, लेकिन हम उस वक्त उपलब्ध नहीं होते। ऐसे में Gmail का Schedule Send फीचर बेहद काम आता है। इससे आप ईमेल लिखकर भेजने की तारीख और समय पहले से निर्धारित कर सकते हैं। यह फीचर बर्थडे, एनिवर्सरी जैसे अवसरों पर बधाई संदेश शेड्यूल करने के लिए भी उपयोगी है।
Smart Compose फीचर की मदद से जैसे ही आप ईमेल टाइप करना शुरू करते हैं, Gmail आगे के शब्द और वाक्य का सुझाव देने लगता है। इससे ईमेल जल्दी और स्पष्टता से तैयार हो जाती है। यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो प्रोफेशनल टोन में ईमेल लिखना चाहते हैं।
अगर आप ईमेल का जवाब जल्दी देना चाहते हैं, तो Gmail का Smart Reply फीचर आपके लिए उपयोगी है। यह फीचर ईमेल के कंटेंट के आधार पर कुछ छोटे-छोटे जवाबों का सुझाव देता है, जिन्हें एक क्लिक में भेजा जा सकता है। मोबाइल यूजर्स के लिए यह काफी सहायक साबित होता है।
कभी-कभी जल्दबाजी में गलत ईमेल भेज दी जाती है, लेकिन Gmail का Undo Send फीचर आपको कुछ सेकंड का समय देता है जिससे आप उस ईमेल को वापस ले सकते हैं। “Undo” बटन पर क्लिक कर आप शर्मनाक स्थिति से खुद को बचा सकते हैं।
जीमेल सिर्फ एक ईमेल सेवा नहीं, बल्कि एक स्मार्ट टूल है जो कामकाज को आसान और प्रोफेशनल बनाता है। इन फीचर्स का सही इस्तेमाल करके आप समय की बचत के साथ-साथ अपनी कार्यक्षमता भी बढ़ा सकते हैं।